advertisement
कोरोना वायरस के संक्रमण जिन इलाको से ज्यादा रिपोर्ट किए जाते हैं, उन जगहों को हॉटस्पॉट करार देते हुए सरकार वहां कड़ी निगरानी बना देती है. वहां लक्षण दिखने पर लोगों का तुरंत टेस्ट किया जाता है और जरूरत पड़ने पर क्वॉरंटीन भी करते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोनावायरस केसेस लगभग हर 4.1 दिनों में दोगुने हो रहे हैं, ये दर 7.4 दिनों की होती अगर तबलीगी जमात का इज्तेमा पिछले महीने दिल्ली में नहीं हुआ होता. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वायरस के कम्युनिटी ट्रांस्मिशन का अभी तक कोई सबूत नहीं है, लेकिन ख़ास एहतियात के तौर पर मंत्रालय ने देश में 20 मौजूदा और 22 संभावित हॉटस्पॉट्स की पहचान की है.
अब ये बड़े हॉटस्पॉट्स कौन कौन से हैं? 14 अप्रैल के बाद इन हॉटस्पॉट्स का क्या होगा? और क्या लॉकडाउन ख़त्म होने तक, यानी अब से लेकर एक हफ्ते के बाद में क्या भारत संक्रमण की चेन को तोड़ पाएगा? यही सब जानेंगे आज के इस पॉडकास्ट में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined