मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पॉडकास्ट | लॉकडाउन में हो रहे हैं सुस्त, तो ‘सब्र’ कर लें दुरुस्त

पॉडकास्ट | लॉकडाउन में हो रहे हैं सुस्त, तो ‘सब्र’ कर लें दुरुस्त

उर्दूनामा में जानिए कि कैसे सब्र का मतलब सुस्त होना नहीं है, और दुनिया लगे धीमी तो सब्र खोना नहीं है.

फ़बेहा सय्यद
पॉडकास्ट
Updated:
सब्र का मतलब सुस्त होना नहीं है, जब दुनिया की धीमी लगे रफ़्तार तो सब्र खोना नहीं है.
i
सब्र का मतलब सुस्त होना नहीं है, जब दुनिया की धीमी लगे रफ़्तार तो सब्र खोना नहीं है.
फोटो: क्विंट हिंदी 

advertisement

सब्र सिर्फ एक लफ्ज नहीं, बल्कि एक प्रैक्टिस है. या इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि, 'बिना नाराज या परेशान हुए रोजमर्रा की चुनौतियों को क़ुबूल करते हुए और मुश्किल वक्त को बर्दाश्त करने की सलाहियत को 'सब्र' कहते हैं. इस सब्र को करीब से जानने के लिए आज़माइश भरे समय से गुजारना दरकार है. वर्ना जिस तरह गम के बिना खुशी का एहसास नहीं हो सकता, कुरबानी के बिना कामियाबी हासिल नहीं हो सकती, थकान के बिना मीठी नींद का आना नामुमकिन है, बिलकुल वैसे ही सब्र आने की शर्त भी है .

नाकामी, ग़ुस्सा और मजबूरी जैसे जज्बात को झेलने की हमारी क्षमता जब बढ़ जाती है, तो उस प्रक्रिया को सब्र कहते हैं.

अगर लॉकडाउन में आपको अपनी रफ्तार धीमी होती लग रही है, चाह कर भी वो नहीं कर पा रहे जो जिन्दगी की रेस में आपको आगे रखे, तो घबराईये मत. उर्दू शायर आनंद नारायण मुल्ला, परवीन शाकिर, जोश मलीहाबादी और इस्माइल मेरठी के कुछ आशार यही समझा रहे हैं कि सब्र का मतलब सुस्त होना नहीं है, और जब दुनिया की धीमी लगे रफ्तार, तो सब्र खोना नहीं है.

सुनिए फबेहा सय्यद के साथ उर्दूनामा का ये एपिसोड.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Apr 2020,11:30 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT