advertisement
बाजार में बीता हफ्ता खौफनाक रहा है. बाजार में 12 साल पहले 2008 में आई मंदी के दौरान भी इतनी भयानक कमजोरी देखने को नहीं मिली थी. अगर पिछले 1 महीने के बाजार के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्टॉक मार्केट करीब 18-20% टूट चुका है. मतलब अगर आपने अपने म्यूचुअल फंड, SIP या रिटेल निवेश के जरिए शेयर बाजार में 100 रुपये लगाए थे, तो ये बढ़ने की बजाए उल्टे घटकर 80 रुपये ही रह गए हैं. सोचिए जिन्होंने लाखों-करोड़ों रुपये स्टॉक मार्केट में लगाए होंगे उनके ये लाखों करोड़ों रुपये कुछ ही घंटों में स्वाहा हो गए. डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर हो रहा है और रुपया 13 मार्च को अपने नए निचले स्तर पर पहुंच गया.
2008 की आर्थिक मंदी के बाद बाजार अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और ये सब हो रहा है कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से. दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस ने एक लाख दस हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जद में ले लिया है और इससे मरने वालों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है. अगर भारत की बात करें तो भारत में कोरोनावायरस के अब तक 80 से ज्यादा पॉजिटिव केस आ चुके हैं. और कर्नाटक के कलबुर्गी से पहली मौत का मामला सामने आया है. यहां 76 साल के एक बुजुर्ग की कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर बाकी सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज, थिएटर 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined