advertisement
चीन से फैले कोरोनावायरस के खतरे के दायरे में भारत समेत दुनिया के कई देश आ चुके हैं. इस वायरस को लेकर जानकारी कम होने की वजह से अफरातफरी और घबराहट का माहौल बन रहा है. कोरोनावायरस को लेकर भी काफी ऐसी फेक न्यूज, फोटो और वीडियो हैं, जिसे लोग पढ़ रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और यहां तक कि उस पर अमल भी कर रहे हैं.
एक और फोटो वायरल हो रही है, जिसमें कई लोग जमीन पर पड़े दिख रहे है. कुछ लोग इस ऐसे शेयर कर रहे हैं कि जैसे कि वो तस्वीर चीन की हो ,जहां लोग सड़को पर मरे पड़े हैं. एक पोस्ट में बताया जा रहा है कि गार्लिक वॉटर का इस्तेमाल करने से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है, लेकिन अगर कोला और आइस क्रीम्स खाएंगे तो इंफेक्शन का खतरा रहेगा.
अब ये फैक्ट है या फेक, यही जानने की कोशिश करेंगे आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined