advertisement
कोरोना वायरस संकट की वजह से हमने बीते साल काफी कुछ खोया है लेकिन कोरोना वैक्सीन आने के बाद से उम्मीद की किरण जागी है. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. ये दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बनने जा रहा है. लेकिन इसी वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं और शंकाएं हैं. जैसे- वैक्सीन के आम लोगों तक पहुंचने की प्रक्रिया क्या होगी? कोविन एप पर कब रजिस्टर करना होगा? कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होंगे? आपको किन नियमों का पालन करना है? क्या मार्केट से वैक्सीन खरीद पाएंगे? क्या आपके पास ऑप्शन होगा कि आपको कोविशील्ड और कोवैक्सिन में से चुन सकें कि आपको कौन सी वैक्सीन लगवाना है? कौन सी वैक्सीन बेहतर है?
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस पॉडकास्ट में हम आपकी वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया से जुड़ी शंकाओं को दूर करने की कोशिश करेंगे और जिन सवालों का पहले हमने जिक्र किया उनके भी जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे. पॉडकास्ट में सबसे पहले आपको सुनाते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, उन्होंने मुख्यमंत्रियों से बैठक के बाद देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी जानकारी साझा की. सुनिए वो बता रहे हैं कि किसे, कब मिलेगी वैक्सीन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Jan 2021,10:39 PM IST