advertisement
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, 20,000 से ज़्यादा की संख्या के साथ COVID-19 महामारी के कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका इटली से आगे निकल गया है. इन आंकड़ों के मुताबिक़, 12 अप्रैल तक USA 20,597 मौतों के साथ सबसे ज्यादा संख्या वाला देश बन गया.
संक्रमित मामलों की अगर बात करें तो इस डेटा के मुताबिक अभी तक अमेरिका में इंफ्केशन के मामले स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी के बराबर ही हैं. यानी कि यूएस में 5 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट्स हैं. इनमें से दो लाख के करीब संक्रमण के मामले 90 लाख की आबादी वाले शहर न्यू-यॉर्क से हैं. जहां कोरोना वायरस से 8000 से ज्यादा मौतें भी हो चुकी हैं. इस वक्त अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी घोषित हो चुकी है, और वायरस के फैलने को रोकने की वजह से यूएस के 95% से ज्यादा हिस्से इस वक्त लॉकडाउन में हैं. अमेरिका में इस लॉकडाउन को स्टे-एट-होम कहा जा रहा है.
लेकिन क्या वजह है कि अमेरिका जैसी सुपरवापर जिसका हेल्थ सिस्टम दुनिया के बेहतरीन हेल्थकेयर सिस्टम में से एक है, वहां कोरोना वायरस सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है? और यूएस की गवर्नमेंट हालात पर काबू पाने के लिए क्या उपाय कर रही है? इसी पर बात करेंगे आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined