मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रेग्नेंट हथिनी की मौत के बाद इंसान और जानवर में अंतर की बहस शुरू

प्रेग्नेंट हथिनी की मौत के बाद इंसान और जानवर में अंतर की बहस शुरू

केरल में गर्भवती हथनी की हत्या ने वाइल्डलाइफ किलिंग और एन्क्रोचमेंट के मुद्दे एक बार फिर खड़े कर दिए.

फ़बेहा सय्यद
पॉडकास्ट
Published:
आज पॉडकास्ट में बात करेंगे कैसे केरल में गर्भवती हथनी की हत्या ने वाइल्डलाइफ किलिंग और एन्क्रोचमेंट के मुद्दे एक बार फिर खड़े कर दिए. 
i
आज पॉडकास्ट में बात करेंगे कैसे केरल में गर्भवती हथनी की हत्या ने वाइल्डलाइफ किलिंग और एन्क्रोचमेंट के मुद्दे एक बार फिर खड़े कर दिए. 
फोटो: क्विंट हिंदी 

advertisement

कोरोना और चक्रवाती तूफानों से जुड़ी खबरों के बीच केरल से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. यहां एक गर्भवती हथिनी के साथ लोगों ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हरकत की. इन लोगों ने भूख से इधर-उधर भटक रही इस गर्भवती हथनी को एक अनानास खाने को दिया, लेकिन इसके अंदर पटाखों के रूप में बारूद भरा था. हथिनी ने जैसे ही ये अनानास खाया तो वो बारूद उसके मुंह में ही फट गया और कुछ घंटों के बाद उसने दम तोड़ दिया. केरल में पटाखों से भरा अनानास खाने से हुई गर्भवती हथनी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

जंगलो में इंसानी घुसपैठ पिछले कई सालों से लगातार होती जा रही है. इंसानों के दखल से जानवर परेशान होकर शहरों की ओर दौड़ पड़ते हैं. जिससे कई बार हादसों में उनकी मौत हो जाती है. वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशन का हमेशा से यही तर्क और यही फ़िक्र रही है, कि जंगलों को इंसानी एक्टिविटी का अड्डा बनाकर हम न सिर्फ जानवरों की जान खतरे में डालते हैं बल्कि इससे इंसानों की सुरक्षा को भी खतरा है. पॉडकास्ट में वाइल्डलाइफ किलिंग और एन्क्रोचमेंट के बड़े मुद्दे पर बात करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT