मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पीछे हटने के बावजूद चीन की नीयत में खोट,भारत को रहना होगा सतर्क’

‘पीछे हटने के बावजूद चीन की नीयत में खोट,भारत को रहना होगा सतर्क’

लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर जारी तनाव के बीच गलवान में भारतीय और चीनी सेनाओं के पीछे डटने की खबरे हैं

वैभव पलनीटकर
पॉडकास्ट
Updated:
भारत चीन सीमा पर सेनाएं पीछे हटी हैं
i
भारत चीन सीमा पर सेनाएं पीछे हटी हैं
(Photo: Quint Hindi)

advertisement

लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर जारी तनाव के बीच गलवान में भारतीय और चीनी सेनाओं के पीछे डटने की खबरे हैं. 5 जुलाई को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की और इसके बाद दोनों देशों ने अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया. खबर है कि 15 जून को एलएसी पर जहां दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी वहां से चीनी सैनिक 1.5 से 2 किलोमीटर पीछे हटे हैं. तनाव कम करने की इस कार्यवाही को पिछले 48 घंटों की कूटनीती और बातचीत का नतीजा कहा जा रहा है.

सबसे अहम बात ये है कि एनएसए डोभाल और चीनी विदेश मंत्री की बातचीत में इस बात पर भी फैसला हुआ है कि एलएसी पर जवानों की तैनाती कम की जाएगी. इसके अलावा सीमा पर आगे किसी भी तरह सेना की बढ़ोतरी नहीं होगी, जिससे पूरे क्षेत्र मं शांति कायम हो सके.

विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि सेना की टुकड़ियों को हटाने का ये प्रोसेस अलग-अलग फेज में होगा. जिसे दोनों देश आपसी सहमति से करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा इस बातचीत में ये भी तय हुआ कि दोनों देशों की तरफ से एलएसी पर वास्तविक स्थिति का सम्मान किया जाना चाहिए. जिससे भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना हो जो दोनों देशों के बीच तनाव पैदा करे. भारत के बयान जारी करने के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि वो “भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सीमा की स्थिति को बेहतर बनाने पर सकारात्मक समझौते पर पहुंचे हैं.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Jul 2020,09:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT