advertisement
एक तरफ चीन कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया की नजरों में फिलहाल एक विलेन की दिख रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसने एक बार फिर भारत-चीन सीमा विवाद को हवा दे दी है. कई सालों से चलता आ रहा ये विवाद फिर भड़क उठा है. कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि चीन LAC पर भारतीय सीमा में घुसने की बार-बार कोशिश कर रहा है. जिससे कई मौकों पर भारतीय सेना और चीनी सेना के जवानों के बीच तीखी बहस भी हुई है. वहीं अब भारत ने भी हालात को देखते हुए LAC पर अपनी सेना की तैनाती को मजबूत किया है.
अब जिस समय पूरी दुनिया कोरोनावायरस से जूझ रही है, उस दौर में इंडो-चीन बॉर्डर पर ऐसा क्या विवाद छिड़ा जो महामारी के खत्म होने तक का इंतजार नहीं कर सका? ऐसा क्या विवाद है जिस में लद्दाख से निकलती हुई एक सड़क के बनने पर चीन को ऐतराज है, और दूसरी तरफ नेपाल भी तेवर दिखा रहा है. यही सब समझने के लिए आज इस पॉडकास्ट में हम बात करेंगे चीन स्टडीज के एक्सपर्ट और तक्षशिला इंस्टिट्यूट के फेलो, मनोज केवल रमानी से, और जानेंगे चीन के साथ इस बहस में भारत कैसे जीत सकता है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 May 2020,11:12 PM IST