advertisement
रिपोर्ट और साउंड डिज़ाइन: फबेहा सय्यद
एडिटर: मुकेश बौड़ाई
वॉइस ओवर: वैभव पलनीटकर, चमन शगुफ्ता, शमीम अख्तर, शोरबोरी पुरकायस्थ
भारत और चीन के जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद हमले के बाद प्रधान मंत्री ने भी बयान दिया और कहा कि भारत शांति ही चाहता है लेकिन उकसाने पर हमें जवाब देना आता है. वहीं विपक्ष भी लगातार सरकार से इस घटना को लेकर सवाल पूछ रहा है. एक ऐसे ही सवाल का जवाब गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया. जिसमें कहा जा रहा था कि हिंसक झड़प के दौरान भारतीय सैनिक निहत्थे थे. विदेश मंत्री ने कहा:
यानी इस घटना को लेकर सरकार हो या विपक्ष हर तरफ से कुछ न कुछ बयान सामने आ रहे हैं. ऐसे ही और बयान और सवाल आगे भी सामने आते रहेंगे. लेकिन आज हम बात करेंगे उन 20 बहादुर जवानों की जिन्होंने सीमा पर लड़ते-लड़ते अपने प्राणों को देश के लिए बलिदान कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined