advertisement
झारखंड में आदिवासियों की पत्थलगड़ी परंपरा को लेकर एक बार फिर अराजक स्थिति बनती नजर आ रही है. झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में 21 जनवरी को एक गांव में 7 लोगों की हत्या की वारदात सामने आई है. लोगों को मारकर उनके शवों को पास के जंगल में फेंक दिया गया.
पश्चिमी सिंहभूम में जो हुआ उसकी सख्ती के साथ निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन कुल मिलाकर, पत्थलगड़ी आंदोलन हमारी राज्य व्यवस्था, सियासत की खुदगर्जी, ईमानदारी की कमी और जनता को हाशिए पर रखकर चलने की प्रवृत्ति का नतीजा है. जरूरत है आदिवासी समूहों से ईमानदार और खुलेपन के साथ राजनीतिक संवाद की, जिसकी पहल कोई भी सरकार या हमारा राजनीतिक क्लास नहीं कर पाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined