मेंबर्स के लिए
lock close icon

क़िस्से कहानियां |'24 खत': लेटर जो कभी पोस्ट नहीं किए गए

क्विंट हिंदी की पॉडकास्ट सीरीज 'क़िस्से कहानियां' का चौथा एपिसोड सुनिए.

अतहर राथर
किस्से कहानियां
Published:
<div class="paragraphs"><p>क़िस्से कहानियां |'24 खत': लेटर जो कभी पोस्ट नहीं किए गए</p></div>
i

क़िस्से कहानियां |'24 खत': लेटर जो कभी पोस्ट नहीं किए गए

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बारिशों में कुछ तो खास होता है, जो ये हमें हमेशा किसी अपने की याद दिला देती हैं. हर साल, बारिश इस शख्स को अपनी बेटी की याद दिलाती है, जो उससे काफी दूर है. किन्हीं कारणों से, वो उससे बात नहीं कर पा रहा है. इसलिए, वो हर साल उसे एक खत लिखता है.

क्विंट हिंदी की पॉडकास्ट सीरीज 'क़िस्से कहानियां' के नए एपिसोड में, सुनिए कहानी एक शख्स की, जो अपनी बेटी से काफी दूर है. दोनों के बीच 24 साल और 24 खतों का अंतर है.

वो क्यों ये खत पोस्ट नहीं कर पाया? वो किसके इंतजार में है? क्या बेटी कभी भी इन खतों को पढ़ पाएगी?

सुनिए 'क़िस्से कहानियां' का नया एपिसोड '24 खत'.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT