मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेपी की कहानी उनके साथ काम कर चुके 2 नेताओं और 2 राजनीतिक विश्लेषकों की जुबानी

जेपी की कहानी उनके साथ काम कर चुके 2 नेताओं और 2 राजनीतिक विश्लेषकों की जुबानी

डॉ. रज़ी अहमद, शिवानंद तिवारी, सुधींद्र कुलकर्णी, नीलांजन मुखोपाध्याय समझा रहे जेपी का संघर्ष

फ़बेहा सय्यद & मौसमी सिंह
पॉडकास्ट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेसी से RSS समर्थक तक, लोकनायक जयप्रकाश नारायण का राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन</p></div>
i

कांग्रेसी से RSS समर्थक तक, लोकनायक जयप्रकाश नारायण का राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन

(फोटो: क्विंट हिंदी/ कामरान अख्तर)

advertisement

जयप्रकाश नारायण उर्फ 'दूसरा गांधी' को अक्सर आरएसएस और जनसंघ को वैधता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है. लेकिन कुछ का कहना है कि ऐतिहासिक संदर्भ के बिना ऐसी महत्वपूर्ण चीज पर ध्यान देना गलत है.

तो हम जेपी के इस बयान को कैसे देखें: 'अगर आरएसएस फासीवादी है, तो मैं भी हूं'? क्या उनके इस समर्थन ने दक्षिणपंथ को प्रोत्साहित किया है? या फिर हम जेपी को दोष इसलिए देते हैं क्योंकि हमारे पास जेपी की राजनीति की आलोचनात्मक समझ नहीं है?

'वेयर वर यू वेन' की इस खास एपिसोड में, हम 'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण जैसे एक महान नेता का उनके साथियों, वफादारों और राजनीतिक विश्लेषकों की मदद से आलोचनात्मक मूल्यांकन करेंगे.

इस पॉडकास्ट में बात करेंगे जेपी के सहयोगी और उनके एक गांधीवादी साथी, डॉ. रज़ी अहमद से, जो पटना के गांधी संग्रहालय के सचिव/निदेशक हैं. साथ ही आप सुनेंगे शिवानंद तिवारी को भी, वो जेपी के वफादार और आरजेडी के दिग्गज हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस एपिसोड के लिए हमने दो राजनीतिक विश्लेषकों का इंटरव्यू भी लिया है. एक हैं सुधींद्र कुलकर्णी जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी थे, और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन मुंबई के अध्यक्ष रह चुके हैं. और दूसरे एनालिस्ट हैं नीलांजन मुखोपाध्याय, जो दिल्ली में स्थित एक लेखक और पत्रकार हैं. उन्होंने 'द डिमोलिशन: इंडिया एट द क्रॉसरोड्स' और 'नरेंद्र मोदी: द मैन, द टाइम्स' किताबें लिखी है.

तो सुनिए जयप्रकाश नारायण पर ये खास पॉडकास्ट जो भारत की मॉडर्न पॉलिटिकल हिस्ट्री में एक क्रैश-कोर्स की तरह है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Oct 2021,08:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT