advertisement
महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर की शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था, उससे पहले ही बीजेपी की सरकार गिर गई. 24 घंटे पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है और वो इस्तीफा देने जा रहे हैं.
फडणवीस ने कहा कि नतीजे आने के बाद ही शिवसेना ने सौदेबाजी शुरू कर दी. फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने चुनाव नतीजों के बाद से ही तोलमोल शुरू कर दिया. फडणवीस ने एक बार फिर कहा कि पार्टी ने कभी भी मुख्यमंत्री पद के लिए 50-50 फॉर्मूले की बात नहीं की और शिवसेना का काफी इंतजार किया लेकिन शिवसेना ने खुद ही अपना मजाक बना लिया.
जिस जमीन पर छत्रपति शिवाजी ने कभी समर्पण का नहीं सोचा, उसी जमीन पर बीजेपी का ‘शर्मनाक’ सरेंडर... महाराष्ट्र की महाभारत का ऐसा अंत होगा, किसी ने सोचा तक नहीं था. मोदी युग में इसे बीजेपी की सबसे करारी हार कहा जा सकता है.... लेकिन ये नौबत आई क्यों? और आगे क्या होगा? इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined