advertisement
महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से अब तक सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. सीएम पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने हैं और इसी वजह से सरकार गठन पर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. लेकिन अब टाल-मटोली से काम नहीं चल सकता, क्योंकि अगर अगले दो दिनों में यानी 9 नवंबर तक कोई फैसला नहीं लिया गया, या किसी भी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है.
इसी पर सुनिए द क्विंट के ईश्वर रंजना और आदित्य मेनन के साथ खास बातचीत आज की बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined