advertisement
कई लोग मानकर चल रहे थे कि उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के बाद महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा खत्म हो गया है. लेकिन बीजेपी नेता अनंत हेगड़े के बयान ने ऐसे लोगों को गलत साबित कर दिया. हेगड़े ने एक बार फिर महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में गर्मी ला दी.
अनंत हेगड़े ने महाराष्ट्र के सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस पर जबरदस्त आरोप लगाकर बीजेपी की ही फजीहत करा दी. हेगड़े ने बयान दिया कि देवेंद्र फडणवीस 40 हजार करोड़ बचाने के लिए 80 घंटे के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे.
कैसे बीजेपी ने अजित पवार के साथ हाथ मिलाकर रातों-रात सरकार बना ली और मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस. शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने करीब 80 घंटे बतौर मुख्यमंत्री कामकाज किया और बहुमत के लिए जरूरी संख्या न होने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
फडणवीस के इस्तीफे को सबने बीजेपी की करारी हार के रूप में देखा. लेकिन अब हेगड़े ने जो बयान दिया है उसने इस पूरे प्रपंच को नया एंगल दे दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined