मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019न्यूज चैनलों पर ‘जहरीली बहस’ पर फिर सोचने की जरूरत क्यों है?

न्यूज चैनलों पर ‘जहरीली बहस’ पर फिर सोचने की जरूरत क्यों है?

क्या न्यूज चैनल के एंकरों और एडिटर्स तक को फिर से जर्नलिज्म की बुनियादी तालिम की जरूरत है?

फ़बेहा सय्यद
पॉडकास्ट
Published:
 क्या टीवी एंकर्स और एडिटर्स को जर्नलिज्म की बुनियादी तालीम लेने की दोबारा जरूरत है?
i
क्या टीवी एंकर्स और एडिटर्स को जर्नलिज्म की बुनियादी तालीम लेने की दोबारा जरूरत है?
फोटो: क्विंट हिंदी/कामरान अख्तर

advertisement

पिछले कुछ सालों से न्यूज चैनलों पर चल रही बहसों में जिस टॉक्सिसिटी जहरीलेपन की बात होती आई है. वो 12 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपने चरम पर दिखी. ये जहरीलापन किस कदर नुकसान पहुंचाता है, दिमाग और सेहत पर इसका असर होता है इसकी भी खूब बात हुई. दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का 12 अगस्त को निधन हो गया. निधन के कुछ मिनटों पहले वो एक नेशनल न्यूज चैनल पर चल रही डिबेट में अपनी पार्टी का पक्ष रख रहे थे. ज्यादातर डिबेट्स की तरह इस डिबेट में भी एक दूसरे पर आरोप लग रहे थे, गरमा-गरमी चल रही थी, पर्सनल अटैक तक हो रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान ही राजीव त्यागी को सीने में तकलीफ होनी शुरू हुई. कुछ देर बाद वो बेहोश हो गए गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल उन्हें ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

मैंने महज एक मिनट में ये सारी बात आपको बता दी लेकिन ये बात न्यूज चैनलों के लाखों घंटों की बहस को अपने अंदर समेटे हुए है. इस मौत पर सवाल उठ रहे हैं. ये भी पूछा जा रहा है क्या न्यूज चैनल के एंकरों और एडिटर्स तक को फिर से जर्नलिज्म की बुनियादी तालिम की जरूरत है? यही आज के के पॉडकास्ट का विषय भी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT