advertisement
हरियाणा के मानेसर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की दूसरी पारी के 100 दिनों को तरक्की, भरोसे और बड़े बदलावों के रूप में याद किया जाएगा. लेकिन हाल फिलहाल में ऑटो इंडस्ट्री की जो खबरें आ रही हैं वो न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का सबब है. कार बनाने वाली कंपनियों के हब यानी मानेसर में कई कार कंपनियों को प्रोडक्शन बंद करना पड़ा है.
हाल ये है कि जिस दिन मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे हुए उसी दिन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी SIAM (सियाम) ने अगस्त महीने में बिक्री के आंकड़े जारी किए और ये आंकड़े डराने वाले हैं. अगस्त के आंकड़े बताते हैं कि अगस्त में ऑटो सेक्टर की ओवरऑल बिक्री में 23 फीसदी की गिरावट आई है. ये पिछले 21 सालों की सबसे बड़ी गिरावट है.
सियाम के मुताबिक अगस्त में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में पिछले साल अगस्त की तुलना में 18 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined