advertisement
कश्मीर से आर्टिकल 370 हटे एक महीने से ऊपर हो चुका है. इस दौरान कश्मीर में क्या हालात हैं इसको लेकर कन्फ्यूजन है. सरकार कहती है कि सबकुछ सामान्य है. किसी लोकल नेता को हिरासत में नहीं लिया गया है. मीडिया पर कोई पाबंदी नहीं है. मीडिया का एक बड़ा हिस्सा भी यही कहता है. लेकिन इंटरनेशनल मीडिया की राय अलग है.
गुलाम नबी आजाद को घर जाने की इजाजत देने से लेकर फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी तक, आज जम्मू-कश्मीर से जुड़े कई मुद्दों पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर में लोगों को हाई कोर्ट से संपर्क करना मुश्किल हो रहा है, तो वो खुद श्रीनगर जाकर सच्चाई का पता करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर और आर्टिकल 370 को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं जो गंभीर सवाल उठाती हैं. इसी पर है आज का बिग स्टोरी पॉडकास्ट.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 Sep 2019,09:20 PM IST