advertisement
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को 20 जून को मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. इसी हॉस्पिटल के आईसीयू में उनका निधन हुआ है. सरोज खान के निधन के बाद बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. लेकिन सबसे पहले उस एक्ट्रेस की बात करेंगे जिनके बारे में सरोज खान ने खुद एक इवेंट में कहा था, कि 'ये न होती मैं न होती, मैं न होती तो ये न होती'. सरोज जी ने ये बात माधुरी दीक्षित के लिए कही थी. उनके कहने का मतलब था कि हम दोनों जो आज हैं, वो एक दूसरे की वजह से हैं.
बॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री में 'मास्टरजी' का तमगा किसी महिला को मिलना कोई आसान बात नहीं है. और वो भी उस दौर में जब इंडस्ट्री के हर फील्ड में मर्दों का बोलबाला रहा हो. सरोज खान का अपनी कला के साथ कमिटमेंट एक प्रेरणा है, और उन्हें ये औदा मिलना उसका सबूत. आज पॉडकास्ट में सुनिए सरोज खान की कहानी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined