मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Todays top  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today Top 10 News: नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत, Azam Khan की विधायकी गई

Today Top 10 News: नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत, Azam Khan की विधायकी गई

Chhath Puja: दिल्ली में छठ महापर्व पर ड्राई डे, नहीं खुलेंगे ठेके, LG का फैसला.

क्विंट हिंदी
Today's Top 10
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today Top 10 News: नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत, Azam Khan की विधायकी रद्द</p></div>
i

Today Top 10 News: नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत, Azam Khan की विधायकी रद्द

फोटोः क्विंट

advertisement

उत्तर भारत का खास त्योहार छठ पूजा (Chhath Puja) आज से शुरू, नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने यमुना में केमिकल छिड़काव पर अधिकारी से की अभद्रता. दिल्ली में छठ महापर्व पर ड्राई डे, नहीं खुलेंगे ठेके, LG का फैसला. देशभर में पुलिस यूनिफॉर्म एक जैसी हो:गृह मंत्रियों को PM मोदी का सुझाव. दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत पर 5 नवंबर को होगी सुनवाई. इमरान खान का इस्लामाबाद मार्च, भारत की तारीफ की. Elon Musk ने पराग अग्रवाल की ट्विटर से छुट्टी कर दी. कानपुर में पति बनाता रहा वीडियो, पत्नी की खुदकुशी से मौत. शेयर मार्केट में उछाल, सेंसेक्स 203 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,786 पर हुआ बंद. यहां पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें.

1. आजम खान की सदस्यता रद्द, विधायकी गई

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की विधायकी रद्द कर दी गई है. विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता रद्द की. प्रधानंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में MP-MLA कोर्ट ने 27 अक्टूबर को आजम खान को 3 साल की सजा सुनाई थी. इसके अलवा दो अन्य लोगों को भी दोषी ठहराया था साथ ही 2000 रुपए का जुर्माना भी लगाया था. दरअसल, जनप्रतिनिधियों के लिए बने कानून के मुताबिक अगर किसी विधायक को दो साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है, तो फिर उसकी सदस्यता चली जाती है. इसी के आधार पर आजम खान की सदस्यता रद्द कर दी गई.

2. Chhath Puja 2022: नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत

उत्तर भारत का खास त्योहार छठ पूजा आज से शुरू हो गया है. नहाय खाय से त्योहार की शुरुआत हो गई है और 4 दिनों तक ये पूजा चलेगी. यूपी-बिहार और दिल्ली-एनसीआर में छठ पूजा के लिए खास तैयारी की गई है. नहाय खाय से शुरू होने वाला ये त्योहार 31 अक्टूबर को सुबह सूर्य को अर्घ्य देकर खत्म होगा.

3. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने यमुना में केमिकल छिड़काव पर अधिकारी से की अभद्रता

छठ पूजा आने के साथ ही यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली में सियासी संग्राम शुरू हो गया है. छठ पूजा में सरकारी व्यवस्थाओं को लेकर आप सरकार, बीजेपी नेताओं और उपराज्यपाल के निशाने पर है. आप सरकार यमुना की सफाई के लिए केमिकल छिड़काव करवा रही है, जिसको बीजेपी जहरीला बता रही है.

यमुना में केमिकल छिड़काव को लेकर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसका वीडियो आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें बीजेपी सांसद अधिकारी अमर्यादित भाषा में बात कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि “ये केमिकल तेरे सर पर डाल दूं. यहां पे लोग आएंगे डुबकी लगाएंगे, तू लगा के दिखा पहले. बकवास कर रहा है.”

4. दिल्ली में छठ महापर्व पर ड्राई डे, नहीं खुलेंगे ठेके, LG का फैसला

राजधानी दिल्ली में छठ महापर्व के दिन ड्राई डे रहेगा. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 30 अक्टूबर को ड्राई डे घोषित किया है. यानी रविवार को दिल्ली में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को ही दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर रविवार को ड्राई डे घोषित करने की मांग की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. देशभर में पुलिस यूनिफॉर्म एक जैस हो, गृह मंत्रियों को PM मोदी का सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के पुलिसकर्मियों के लिए 'वन नेशन, वन यूनिफॉर्म' पॉलिसी का सुझाव दिया है. PM मोदी हरियाणा के सूरजकुंड में गुरुवार से चल रहे गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के समापन समारोह को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए 'वन नेशन, वन यूनिफॉर्म' केवल एक विचार है. मैं इसे आप पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. बस इस पर विचार करें. हो सकता है इसमें 5 साल या 50-100 साल लगें, लेकिन हमें इसके बारे में विचार करना चाहिए.

6. दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत पर 5 नवंबर को होगी सुनवाई

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई अब 5 नवंबर को होगी. सत्येंद्र जैन की ओर से वरिष्ठ वकील हरिहरन ने कोर्ट से जैन को जमानत देने की मांग की. सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि जैन किसी कंपनी के मालिक नहीं हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है. बता दें, सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और वह 12 जून से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

7. Kanpur: पति बनाता रहा वीडियो, पत्नी की खुदकुशी से मौत

यूपी के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें, एक शख्स अपनी पत्नी का वीडियो बना रहा था और वो पंखे से लटककर फांसी लगाने की कोशिश कर रही थी. पति ने उसको बचाने की कोशिश भी नहीं कि और वीडियो बनाने में बिजी रहा. आखिर में महिला की खुदकुशी से मौत हो गई. ये मामला तब सामने आया जब पति ने इस वीडियो को अपने ससुर के पास भेजा. वीडियो देखने के बाद ससुर ने हनुमंत बिहार पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

8. इमरान खान का इस्लामाबाद मार्च, भारत की तारीफ की

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी PTI ने मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इमरान की अगुआई में 'हकीकी आजादी मार्च' शुक्रवार को लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुआ. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की तारीफ की और कहा कि वह हमारी तरह अपने फैसलों में बाहरी ताकतों को हस्तक्षेप नहीं करने देता. इमरान ने कहा कि भारत अपनी इच्छा से रूस से तेल खरीदता है, हालांकि पाकिस्तानी गुलाम हैं जो अपने देश के लोगों की भलाई के फैसले नहीं ले पाए. इस देश के फैसले देश के अंदर होने चाहिए. अगर रूस सस्ता तेल दे रहा है और देशवासियों को बचाने का विकल्प हमारे पास है, तो हमें किसी से पूछना नहीं चाहिए. कोई बाहर वाला हमें आकर ये न बताए. भारत, रूस से तेल ले सकता है लेकिन गुलाम पाकिस्तानियों को इसकी इजाजत नहीं है.

9. शेयर मार्केट में उछाल, सेंसेक्स 203 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,786 पर हुआ बंद

भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी हरा निशान पर बंद हुआ. BSE का सेंसेक्स 203.01 अंक चढ़कर 59959.85 पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी 49.85 अंक उछलकर 17,786.80 पर पहुंच गया. वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में भी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 15 पैसे गिरकर 82.48 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया. 

10. SSC GD Constable Notification: 24,369 कांस्‍टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने SSC कांस्‍टेबल (जीडी) ने सेंट्रल आर्म्‍ड पुलिस फोर्सेस जैसे CAPF, SSF, असम राइफल और नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो सिपाही भर्ती के लिए नोट‍िफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार एसएससी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर अप्‍लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत एसएससी ने कुल 24,369 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है, जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जारी रिक्तियों की संख्‍या अभी टेंटेटिव है और इनमें बदलाव हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT