मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Todays top  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top 10 News: मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार आज, करण जौहर ने छोड़ा ट्विटर

Today's Top 10 News: मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार आज, करण जौहर ने छोड़ा ट्विटर

Today's Top 10 News: यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

क्विंट हिंदी
Today's Top 10
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top 10 News: मुलायम सिंह का निधन, करण जौहर ने क्यों छोड़ा ट्विटर?</p></div>
i

Today's Top 10 News: मुलायम सिंह का निधन, करण जौहर ने क्यों छोड़ा ट्विटर?

Today's Top 10 News

advertisement

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में देहांत हो गया. उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया है. 11 अक्टूबर को उनका सैफई में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.

दिल्ली में आयोजित हुई विश्व हिन्दू परिषद् (VHP) की विराट हिन्दू सभा को बिना अनुमति आयोजित कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है. रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) पर ताजा मिसाइल हमले किए हैं. यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

1. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल

काफी वक्त से बीमार चल रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया.

मुलायम सिंह यादव उर्फ 'नेताजी' की मौत की खबर सुनकर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. तमाम नेताओं ने उनकी मौत पर शोक जताया है. शोक व्यक्त करने वाले नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव शामिल हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले मेदांता अस्पताल में जाकर एसपी सुप्रीमो को श्रद्धांजलि दी थी.

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच चुका है और 11 अक्टूबर को उनका सैफई में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सैफई पहुंच कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है.

2. उत्तर प्रदेश में तीन दिन का शोक 

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि "उनके अंतिम संस्कार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा."

मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही सीएम योगी ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखद है.उनके निधन से समाजवाद के मुख्य स्तंभ और 'संघर्ष के युग' का अंत हो गया है."

उन्होंने कहा, "मैं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं और शोक संतप्त परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."

3. रूस ने यूक्रेन के शहरों पर दागे मिसाइल 

यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस का कहना है कि सोमवार 10 अक्टूबर की सुबह पूरे यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमलों में कम से कम 11 लोग मारे गए और 64 अन्य घायल हो गए. एजेंसी ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि हमलों के बाद चार क्षेत्रों में - ल्विव, पोल्टावा, सुमी और टेरनोपिल में बिजली भी नहीं रह गई थी. पोस्ट में बताया गया कि देश के अन्य हिस्सों में बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित हुई है.

4. करण जौहर ने ट्विटर को कहा अलविदा

करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है. फिल्म निर्माता ने अपने आखिरी ट्वीट में आज इसकी घोषणा की है. करण जौहर अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं, उन्होंने अपने आखरी ट्वीट में लिखा, "केवल ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी के लिए जगह बनाना और यह उस दिशा में एक कदम है. अलविदा ट्विटर!" बाद में उन्होंने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया. ट्वीट शेयर करने के तुरंत बाद, फैंस ने उनके इस कदम की सराहना की और कमेंट्स सेक्शन में बाढ़ आ गई. हालांकि करण जौहर इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. अर्बन नक्सल गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि 'अर्बन नक्सल' अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गुजरात उन्हें युवाओं के जीवन को तबाह करने की अनुमति नहीं देगा. पीएम मोदी गुजरात के भरूच जिले में देश के पहले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखने के बाद बोल रहे थे.

मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोलते हुए कहा, "शहरी नक्सली नए रूप के साथ राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपनी वेशभूषा बदल ली है. वे हमारे निर्दोष और ऊर्जावान युवाओं को गुमराह कर रहे हैं."

6. दिल्ली में बिना परमिशन विराट हिन्दू सभा कराने पर आयोजकों के खिलाफ FIR

दिल्ली पुलिस ने आज बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जहां कुछ वक्ताओं ने कथित तौर पर हेट स्पीच दी थी. विश्व हिंदू परिषद, जो आयोजकों में से एक थी, उसने इस दावे को "हंसने योग्य" बताया और कहा कि दिलशाद गार्डन में कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.

दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर एक समुदाय के पूर्ण बहिष्कार का आह्वान करने के बाद रविवार को विवाद खड़ा कर दिया था. इस महीने की शुरुआत में सुंदर नगरी में मनीष (19) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.

अन्य वक्ताओं ने भी मंच पर आकर मुसलमानों के खिलाफ खुली हेट स्पीच दी थी जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. हालांकि पुलिस ने अभी हेट स्पीच के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है यह सिर्फ बिना अनुमति आयोजन कराने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है.

7. बेन बर्नानके, डगलस डायमंड और फिलिप डायबविग को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार

अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) में बैंकों की भूमिका को समझाने में उनके योगदान के लिए आज तीन अमेरिकी को नोबेल अर्थशास्त्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जूरी ने कहा कि बेन बर्नानके, डगलस डायमंड और फिलिप डायबविग को "अर्थव्यवस्था में बैंकों की भूमिका के बारे में हमारी समझ में उल्लेखनीय सुधार करने के लिए, विशेष रूप से वित्तीय संकटों के साथ-साथ वित्तीय बाजारों को कैसे विनियमित किया जाए" यह समझाने के लिए नोबेल पुरस्कार देने का फैसला दिया गया है.

8. स्विस बैंक ने खाताधारकों की चौथी लिस्ट सौंपी

भारत को वार्षिक ऑटोमेटिक इन्फॉर्मेशन एक्सचेंज के अंतर्गत अपने नागरिकों और संगठनों के स्विस बैंक खाते की डिटेल्स का चौथा सेट मिल गया है. स्विट्जरलैंड ने 101 देशों के साथ लगभग 34 लाख वित्तीय खातों का विवरण शेयर किया है.

अधिकारियों ने कहा कि भारत के साथ शेयर किया गया नया विवरण "सैकड़ों वित्तीय खातों" से संबंधित है, जिसमें कुछ व्यक्तियों, कॉरपोरेट्स और ट्रस्टों से जुड़े कई खातों के कई मामले शामिल हैं

9. महिला एशिया कप में भारत ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराया 

भारतीय गेंदबाजों ने आज सिलहट में महिला एशिया कप 2022 मैच में थाईलैंड के बल्लेबाजों को 15.1 ओवर में 37 रनों पर समेट दिया. जवाब में भारत ने मात्र 6 ओवर में 38 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

शैफाली वर्मा 8(6) पर कैच आउट होने के बाद आउट होने वाली एकमात्र बल्लेबाज थीं. पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 12(12), जबकि सब्भिनेनी मेघना ने 20(18) रन बनाए.

10. टी 20 विश्व कप के पहले प्रैक्टिस मैच में भारत की जीत  

16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए भारत ने आज पर्थ के वाका (WACA) में एक प्रैक्टिस मैच में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया. विराट कोहली को आराम देने के साथ, भारत ने 20 ओवरों में 158/6 रन बनाए, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ दिया. 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी.

अर्शदीप सिंह अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने भारत के लिए तीन विकेट लिए. इस बीच भुवनेश्वर कुमार ने दो, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया. दो प्रैक्टिस मैचों में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के अलावा, भारत अभ्यास मैचों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT