advertisement
अपने 50वें एपिसोड के लिए हमने आपसे एक शब्द मांगा था, जो आपके विचार में उर्दूनामा को सबसे अच्छे से बयान करता हो. किसी ने कहा ‘उर्दू का शाहीन’, तो किसी के नजदीक ‘हीलर’ यानी ठीक करने वाला बताया. किसी को ये पॉडकट्स सीरीज ‘इंद्रधनुष’ जैसी लगती है तो किसी को ‘मिठास’ जैसी. ज्यादातर लिसनर्स ने कमेंट में हमें बताया कि उन्हें उर्दूनामा पॉडकास्ट को सुन कर ‘सुकून’ का एहसास होता है. इसके लिए हम आप के आभारी हैं. आप सभी का शुक्रिया.
अब ‘सुकून’ को उर्दू शायरी में अलग -अलग अल्फाज दिए गए हैं. शायरों के नजदीक इस सुकून की वजह भी अलग-अलग हैं. उर्दू शायरी में ‘सुकून’ के विषय पर सुनिए हमारा ये 50वां एपिसोड.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined