advertisement
उर्दूनामा के इस बेहद खास एपिसोड में, फ़बेहा सैयद उर्दू शेर-ओ-शायरी के 'आलम' या दुनिया पर प्रकाश डालती हैं. फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, बहादुर शाह ज़फ़र और अल्लामा इक़बाल के कुछ गहन विचारों की खोज से, हम समझेंगे हैं कि महान विचारकों ने दुनिया के बारे में कैसे विचार किया है. डार्क मैटर से लेकर किसी प्रियजन की लालसा तक, दुनिया आश्चर्य और सबक से भरी है.
'आप की कलम से' सेक्शन में, हम सुप्रिया नेवार की कविता प्रस्तुत कर रहे हैं, उनकी किताब 'जुस्तजू' से.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined