advertisement
हे राम के वजूद पे हिंदुस्तान को नाज
एहले नजर समझते हैं उसको इमाम-ए-हिंद
ये शेर अल्लामा इकबाल की नज़्म 'राम' से है. इकबाल जिन्होंने 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' लिखा, उन्होंने अपनी नज़्म 'राम ' में बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि भगवान श्री राम किसी एक धर्म या जाति के भगवान नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान के राम हैं. वो हैं 'इमाम-ए-हिंद'
इस दिवाली, राम जी को याद करेंगे और उन्हें देखेंगे अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के आईने से. उर्दूनामा के इस दिवाली स्पेशल एपिसोड में, जामिया मिल्लिया इस्लामिया कॉलेज के प्रोफेसर दानिश इकबाल ने द क्विंट की फबेहा सय्यद से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने दास्तान-ए-राम क्यों लिखी. सुनिए पॉडकास्ट.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Oct 2019,06:01 PM IST