advertisement
इंतिखाब का मतलब होता है चुनाव या चयन. उर्दू के कई शायरों ने अपने इंतिखाब के बारे में लिखा है . इस इंतिखाब का सामना उन्हें कठोर विकल्पों के चलते करना पड़ा. खासकर तब, जब उन्होंने किसी को अपनी यादों में गहराई तक समेट रखा हो.
उदाहरण के लिए उर्दू के शायर मीर तकी मीर, अहमद शाह अब्दाली के आक्रमण के बाद दिल्ली से लखनऊ चले गए. वो अपने शहर दिल्ली को याद करते हुए कहते हैं कि ‘दुनिया में उसे कुलीनता’ के लिए चुना गया है. मीर लिखते हैं-
दिल्ली जो एक शहर था आलम में इंतिख़ाब
रहते थे जहां मुंतख़िब ही रोजगार के
उर्दूनामा के इस एपिसोड में फाबेहा न सिर्फ इस अशर का मतलब समझाती हैं, बल्कि व्यक्तिगत से राजनीतिक तक की पृष्ठभूमि में शायरों द्वारा इस्तेमाल किए गए इंतिख़ाब शब्द को समझाती हैं.
फोटो: EXIT POLL पर बोले मनोज तिवारी- BJP 48 सीट जीतेगी,न देना EVM को दोष
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined