मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उर्दु शायरी और ‘डिसेंट’: समझिए ‘एहतिजाज’ के मायने 

उर्दु शायरी और ‘डिसेंट’: समझिए ‘एहतिजाज’ के मायने 

उर्दुनामा के इस एपिसोड में क्विंट की फबेहा सय्यद से सुनिए और समझिये एहतिजाज के मायने.

फ़बेहा सय्यद
पॉडकास्ट
Published:
उर्दुनामा के इस एपिसोड में क्विंट की फबेहा सय्यद से सुनिए और समझिये एहतिजाज के मायने.
i
उर्दुनामा के इस एपिसोड में क्विंट की फबेहा सय्यद से सुनिए और समझिये एहतिजाज के मायने.
फोटो: श्रुति माथुर/क्विंट हिंदी 

advertisement

होस्ट, राइटर और साउंड डिजाइनर: फ़बेहा सय्यद
एडिटर: शैली वालिया
म्यूजिक: बिग बैंग फज

बहुत बर्बाद हैं लेकिन सदा-ए-इंक़लाब आए

वहीं से वो पुकार उठेगा जो ज़र्रा जहां होगा

अली सरदार जाफरी के इस शेर में व्यक्तिगत संघर्ष की ताकत की बात कही गई है की समाज को बदलने की जब बात आती है, तो हर वो इंसान जो इस बदलाव का हिस्सा बनना चाहता है, वो अपनी आवाज उठाता है. और उस आवाज उठाने को कहते हैं 'एहतिजाज'. उर्दु शायरी में भी 'डिसेंट' की आजादी पर शायरों ने खूब लिखा है.

उर्दुनामा के इस एपिसोड में क्विंट की फबेहा सय्यद से सुनिए और समझिये एहतिजाज के मायने. और सुनिए फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ और किश्वर नाहिद की 'रेसिस्टेन्स पोएट्री' के कुछ नायाब अशआर. इसके अलावा सुनिए एक्टिविस्ट और शायरा, नबिया खान, से उनकी नज़्म 'आएगा इंक़लाब पहन के चूड़ी, बिंदी और हिजाब'.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT