advertisement
यह साल का वह वक्त है जब हर कोई अपने परिवार के साथ साल के आखिर में छुट्टियां लेकर या उनसे मिलने के लिए नई शुरुआत करता है. लेकिन एक सफर का मतलब सफर और छुट्टियों के अलावा भी बहुत कुछ होता है. बिन बुलाए लोगों के लिए, इसका मतलब अपने अक्स में झांकना और खुद की गहराईयों में उतरना भी है.
सुनिए फाबेहा सय्यद के इस पॉडकास्ट को जिसमें फ़बेहा जावेद अख्तर, जिगर मुरादाबादी, निदा फ़ाज़ली, और अहमद फ़राज़ जैसे शायरों को खुद की तलाश, सीखने और हिकमत (ज्ञान) पर उनके तरानों और कामों को पड़ती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined