advertisement
Alvida Jumma 2023: इस्लाम धर्म में जुमा (Friday) के दिन की खास अहमियत है. जुमा को छोटी ईद भी कहा जाता है और ऐसे में जुमा रमजान के पाक महीने का हो तो उसकी अहमियत ओर भी बढ़ जाती है. हदीस सरिफ के मुताबिक रमजान में हर नेकी वा इबादत के बदले सत्तर गुना ज्यादा सवाब मिलता है, ऐसे में जानते है क्या है अलविदा जुमा की खासियत.
अलविदा जुमा या आखिरी जुम्मा सभी मुसलमानों के लिए बेहद ही खास हैं. इस दिन को जुमा- तुल-विदा (Jumma Tul Wida) के नाम से भी जाना जाता है. रमजान के महीने में मुसलमान पूरे 30 दिन तक रोजा रखते हैं. इस 30 दिन में करीब चार हफ्ते होते है, और इन चार हफ्तों में जो रमजान के महीने का आखरी जुमा (Friday) आता है उसे ही अलविदा जुमा कहते हैं. इस साल देश भर में 21 अप्रैल 2023 को अलविदा जुमा मनाया जाएगा.
अलविदा जुमा के दिन मुसलमान भाई और बहन नए कपड़े पहनते है, फर्ज के साथ कई सारे निफ्ल नमाज भी पढ़ते है जिसे ज्यादा से ज्यादा सवाब( पुण्य) कमा सके. अल्लाह की इबादत करते है उनसे अच्छाई की दुआ मांगते हैं. कुरान कि ज्यादा से ज्यादा तिलावत करते है और गरीब/जरूरतमंदों कि मदद भी करते हैं.
हदीस के हिसाब से जुमा के दिन इस्लाम धर्म कि कई बड़ी मान्यताएं जुड़ी हुई है जैसे कि अल्लाह तआला ने इसी दिन आदम अलैहिस्सलाम(इस्लाम के हिसाब से दुनिया में भेजे गए पहले इंसान) को पैदा किया. इसी दिन उन्हें जमीन की तरफ उतारा और इसी दिन उनकी वफात (मौत) भी हुई.
अलविदा जुम्मा रमजान महीने के रुखसती का भी प्रतीक हैं. इसके बाद ईद शुरू हो जाता है. रमजान का महीना हमें मोहब्बत और अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलना सिखाता है. इस्लाम में कहा गया है कि रमजान के आखिरी अशरे( आखरी के 10 दिन) में अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए. हर साल आखिरी जुमे को धूमधाम से मनाया जाता है, और जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों में खास तैयारियां होती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)