Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Readers blog  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Alvida Jumma 2023:अलविदा जुमा क्या है? इस्लाम धर्म में क्या है इस दिन का महत्व?

Alvida Jumma 2023:अलविदा जुमा क्या है? इस्लाम धर्म में क्या है इस दिन का महत्व?

Alvida Jumma 2023:इस साल देश भर में 21 अप्रैल 2023 को अलविदा जुमा मनाया जाएगा.

Mahira Gauhar
ब्लॉग
Published:
<div class="paragraphs"><p>अलविदा जुमा क्या है? इस्लाम धर्म में क्या है इस दिन के मायने</p></div>
i

अलविदा जुमा क्या है? इस्लाम धर्म में क्या है इस दिन के मायने

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Alvida Jumma 2023: इस्लाम धर्म में जुमा (Friday) के दिन की खास अहमियत है. जुमा को छोटी ईद भी कहा जाता है और ऐसे में जुमा रमजान के पाक महीने का हो तो उसकी अहमियत ओर भी बढ़ जाती है. हदीस सरिफ के मुताबिक रमजान में हर नेकी वा इबादत के बदले सत्तर गुना ज्यादा सवाब मिलता है, ऐसे में जानते है क्या है अलविदा जुमा की खासियत.

अलविदा जुमा या आखिरी जुम्मा सभी मुसलमानों के लिए बेहद ही खास हैं. इस दिन को जुमा- तुल-विदा (Jumma Tul Wida) के नाम से भी जाना जाता है. रमजान के महीने में मुसलमान पूरे 30 दिन तक रोजा रखते हैं. इस 30 दिन में करीब चार हफ्ते होते है, और इन चार हफ्तों में जो रमजान के महीने का आखरी जुमा (Friday) आता है उसे ही अलविदा जुमा कहते हैं. इस साल देश भर में 21 अप्रैल 2023 को अलविदा जुमा मनाया जाएगा.

अलविदा जुमा के दिन मुसलमान भाई और बहन नए कपड़े पहनते है, फर्ज के साथ कई सारे निफ्ल नमाज भी पढ़ते है जिसे ज्यादा से ज्यादा सवाब( पुण्य) कमा सके. अल्लाह की इबादत करते है उनसे अच्छाई की दुआ मांगते हैं. कुरान कि ज्यादा से ज्यादा तिलावत करते है और गरीब/जरूरतमंदों कि मदद भी करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस्लाम धर्म में जुमे को लेकर क्या मान्यताएं हैं

हदीस के हिसाब से जुमा के दिन इस्लाम धर्म कि कई बड़ी मान्यताएं जुड़ी हुई है जैसे कि अल्लाह तआला ने इसी दिन आदम अलैहिस्सलाम(इस्लाम के हिसाब से दुनिया में भेजे गए पहले इंसान) को पैदा किया. इसी दिन उन्हें जमीन की तरफ उतारा और इसी दिन उनकी वफात (मौत) भी हुई.

जुमा के दिन एक घड़ी ऐसी भी होती है उसमें बन्दा अल्लाह से जो मांगे वो पूरा होता है. जुमा के दिन कयामत भी आएगी और मुकर्रिब फरिश्ते, आसमान, जमीन, हवाएं, पहाड़ और समुंदर सब के सब जुमे के दिन से डरते है. बता दें पांच फर्ज नमाज की तरह जुमे का नमाज भी मुसलमान मर्दों (Male) पर फर्ज हैं. 17 रमजान जुम्मे के दिन ही जंग ए बदर भी हुई थी, जिसे इस्लाम धर्म की पहली जंग कही जाती हैं.

अलविदा जुम्मा रमजान महीने के रुखसती का भी प्रतीक हैं. इसके बाद ईद शुरू हो जाता है. रमजान का महीना हमें मोहब्बत और अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलना सिखाता है. इस्लाम में कहा गया है कि रमजान के आखिरी अशरे( आखरी के 10 दिन) में अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए. हर साल आखिरी जुमे को धूमधाम से मनाया जाता है, और जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों में खास तैयारियां होती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT