advertisement
Bihar Floor Test Live: बिहार विधानसभा में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण शुरू
बिहार में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई
बिहार में प्रति व्यक्ति पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है
सात निश्चय के पॉजिटिव परिणाम सामने आ रहे हैं.
सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए लगातार काम कर रही है
जल जीवन मिशन के तहत पानी संकट को दूर किया जा रहा है
छह घंटे में राजधानी पहुंचने का काम पहले ही कर दिया गया है
बिहार में प्रजनन दर 2.3 हो गई है
बिहार में बड़े पैमान पर शिक्षकों की बहाली की गई है
बिहार में सरकार ने 2005 के बाद से लगातार सड़क और फलाईओवर के निर्माण किया है.
बिहार में तीन लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली की गई.
बिहार में 87 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली शीघ्र प्रस्तावित है
बिहार में नियोजित शिक्षकों की सैलरी बढ़ाई गई है.
बिहार में नियोजित शिक्षकों को सरकारी करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
सरकारी योजनाओं से हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है.
सरकारी क्षेत्र में 15 मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल चल रहा हैं.
7 राज्य सरकार के और 8 केंद्र सरकार के सहयोग से सरकारी मेडिकल कॉलेज बने हैं.
सरकार का महिला सशक्तिकरण पर जोर है
बिहार में महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ मिल रहा है.
बिहार में पिछड़ों, अतिपिछड़ों, एससी और एसटी के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं.
बिहार में पिछड़ों, अतिपिछड़ों, एससी और एसटी के छात्रों को छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जा रही है.
बिहार में पिछड़ों, अतिपिछड़ों, एससी और एसटी के छात्रों के लिए आवासीय वि्द्यालय की स्वीकृति दी जा चुकी हैं.
बिहार में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई है. अब तक 22, 232 छात्रों ने मुफ्त कोचिंग का लाभ लिया है.
बिहार में वक्फ की जमीन पर अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय की मंजूरी दी गई है.
बिहार में 9 हजार से अधिक अतिसंवेदनशील कब्रिस्तान की घेराबंदी की मंजूरी दी गई है.
बिहार में 60 वर्ष से अधिक पुराने मंदिरों की चार दीवारी की जा रही थी और अब 60 साल से कम पुराने मंदिर की भी चार दीवारी की घेराबंदी की जाएगी.
बिहार में लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपये दिए जाएंगे.
उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है.
केंद्रीय बजट में भी कई योजनाओं की राशि बढ़ाई गई है
केंद्र ने मनरेगा की राशि बढ़ाई है
केंद्र का बजट बढ़ाने के लिए धन्यवाद
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए केंद्र को धन्यवाद
सरकार न्याय के साथ विकास के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी वर्गों के कल्याण के कार्य कर रही है और करती रहेगी.
पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी को हटाने का प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पेश किया गया. प्रस्ताव पारित हो गया है और अध्यक्ष को हटा दिया गया है.
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी.''
बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर राज्य विधानसभा में चर्चा जारी है
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई. सिन्हा जी एक कार्यकाल में स्पीकर, नेता विपक्ष और डिप्टी सीएम बन गये.
नीतीश कुमार मेरे लिए हमेशा सम्मानीय रहें हैं और आगे रहेंगे
नीतीश कुमार की राजा दशरथ की तरह मजबूरियां रहीं होगी
नीतीश कुमार हमेशा कहते रहें हैं कि हम उनके बेटे जैसे रहे हैं.
बिहार की जनता जानना चाहती है कि आखिरी नीतीश कुमार क्यों बार-बार "यू टर्न" ले रहे हैं.
नीतीश कुमार इस बार क्यों राजद छोड़कर गये, ये उन्हें बताना चाहिए.
बीजेपी को नीतीश कुमार बड़का झूठा पार्टी कहते थे लेकिन अब क्या हुआ
नीतीश कुमार राजभवन से निकल कर बोले कि उनका मन नहीं लग रहा था, हम उनका साथ देने के लिए थे, न की मन लगाने के लिए.
हमने कहा था कि बाहर से समर्थन देंगे, सरकार में शामिल नहीं होगें लेकिन आपने ही कहा था कि सरकार में शामिल हों.
नीतीश कुमार जी को अपने पास बैठे कैकेयी को पहचानना चाहिए.
नीतीश कुमार जी ने गांधी मैदान से जो वादा किया था नौैकरी बांटने और रोजगार देने का, वो करें, हमारा उनका समर्थन हैं.
"मोदी जी की गारंटी" वाले बता दें कि अब (नीतीश) पलटेंगे मारेंगे कि नहीं.
नीतीश कुमार को जाने से पहले एक बार बताना चाहिए था.
हमने नीतीश कुमार से कमिटमेंट किया था लेकिन वो जाने से पहले हमसे पूछे तक नहीं.
मोदी को हटाने का झंडा आपने उठाया था, लेकिन अब उसे मैं लेकर चलूंगा.
सीएम कब्जा छुड़वाने चले थे लेकिन अब (नीतीश) इन पर ही कब्जा हो गया.
नौकरी देने के लिए इच्छाशक्ति चाहिए था, जो हमने करके दिखाया.
नीतीश कुमार सब जानकर भी (बीजेपी में) चले गये.
कर्पूरी ठाकुर ने सीएम रहते हुए आरक्षण बढ़ाया तो जनसंघ वालों ने उन्हें हटा दिया और आप अब उनके साथ चले गये.
बीजेपी वाले सम्मान नहीं डील करते हैं.
लालू-राबड़ी की सरकार में आरक्षण बढ़ाया गया, आपके साथ तो फिर आरक्षण बढ़ाया गया.
हमें किसी बात का डर नहीं है, मैं लालू यादव का बेटा हूं.
हम खबराते नहीं हैं, हम लड़ने का काम करते हैं
आपने कहा कि क्रेडिट ले रहे हैं.
जब विभाग हमारा तो क्रेडिट क्यों नहीं लेंगे.
आपने(नीतीश कुमार) कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि ना प्रधानमंत्री बनना है, ना मुख्यमंत्री बनना है. देशभर के विपक्षों को गोलबंद करके जो तानाशाह है उसे दोबारा नहीं आने देना है.
जब आप गवर्नर हाउस से बाहर आए, तो आपने (नीतीश कुमार) कहा 'मन नहीं लग रहा था. मन नहीं लग रहा था तो हम लोग नाचने गाने के लिए थोड़ी हैं.
जो काम आप बोलते थे असंभव है उसे हम लोगों ने मुमकिन करके दिखाने का काम किया.
मैंने नीतीश कुमार को दशरथ की तरह पिता माना. दशरथ की तरह इनकी भी मजबूरियां रहीं होंगी. इसलिए मुझे छोड़ा.
मैं मानता हूं की नीतीश जी ने मुझे वनवास नही बल्कि जनता के बीच में जाने का मौका दिया है.
हम तब भी सरकार में आपके साथ नही आना चाहते थे. आपको बाहर से समर्थन देने का प्रस्ताव किया था. लेकिन हमारे साथी विपक्ष के नेताओ का दबाव था इसलिए साथ में आए.
सबसे पहले हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि लगातार 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया. 9 बार तो शपथ ली ही लेकिन एक ही टर्म में उन्होंने तीन-तीन बार शपथ ली है. हमने ऐसा अद्भुत नजारा पहले कभी नहीं देखा.
हम चोर दरवाजा से घुसे तो दरवाजा किसने खोला.
जब वहां से पीड़ा होगी. तो तेजस्वी यादव खड़ा होगा.
मांझी जी नीतीश जी को अच्छा दवाई खिलाएंगे, अगर सच में आपको नीतीश जी की फ़िक्र है तो आप एक कमरा अंदर ले लीजियेगा.
कोई आये या ना आये, तेजस्वी आएगा.
कोई टिकट नहीं दिया तब हम चेतन आनंद को टिकट दिए
हमें पता है उनकी क्या मजबूरी है.
हमारी मांग है कि ओल्ड पेंशन नीति को लागू कीजिएगा.
अगर सम्राट जी ओपीसी लागू करवा दिए तो हम आपको क्रेडिट देंगे.
केंद्र जो भी पैसा बिहार को देता है, वो मोदी जी के पॉकेट से नहीं आता है.
सभी को धन्यवाद, मुख्यमंत्री जी स्वस्थ्य रहिएगा,कुछ जरूरत होगी तो फिर याद कीजिएगा, हम हैं.
बिहार विशेष राज्य का दर्जा मिले- इसकी मांग कीजिए.
मुझे तीन-तीन पद पार्टी की वजह से मिला
नीतीश कुमार राजद के साथ जाकर उन्हें सुधरने का मौका दिया था.
मैंने स्पीकर रहते हुए आपको (तेजस्वी) बोलने का सदन में मौका दिया, लेकिन जब में नेता विपक्ष बना तो मुझे 113 बार टोका गया.
पांच बार विपक्ष का नेता (तेजस्वी) बनने का मौका मिला तो क्या जनता के लिए?
मैं बार-बार नेता विपक्ष के नाते सीएम को जमीनी हकीकत बताता था.
एनडीए सरकार में कोई अपराधी पैदा नहीं हुआ
ये (राजद) जंगलराज वाले लोग हैंं.
राजद के अंदर करोड़ों का मालित विधायकों का अपमान करते हैं.
बशीर बद्र की लाइन बोलते हुए विजय चौधरी ने कहा, "कुछ तो मजबूरियां रही होंगी
यूं कोई बेवफा नहीं होता."
तेजस्वी यादव काम का पूरा क्रेडिट अपना ले रहे थे.
तेजस्वी यादव हमारे छोटे भाई है, आशा है कि वो आगे मेहनत करेंगे
लालू सीएम बने तो चारा खा गये और रेल मंत्री बने तो नौकरी खा गये
तेजस्वी यादव डेढ़ साल में अरबपति बन गये, ये मैकेनिज्म सिर्फ आपके पास है
लालू यादव के सीएम बनने के पीछे बीजेपी का हाथ था
कांग्रेस के लोगों ने लालू यादव का मुखिया बनने से रोका है.
लालू-राबड़ी राज में एक लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली.
2005 से 2020 तक साढ़े सात लाख लोगों को हम नीतीश कुमार के साथ मिलकर नौकरी देने में सफल रहे.
एक-एक विभाग की फाइल खुलेगी और सबका जांच होगा.
बिहार में सुशासन का राज होगा.
लालू-राबड़ी राज में क्या स्थिति थी सबको पता है
हमने हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई बंद कराई
हमने 18 साल में कितना काम किया है
हमने इनको (राजद) दो बार मौका दिया
बिहार में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया है.
NDA के फ्लोर टेस्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जब ये लोग (कांग्रेस और RJD) साथ थे तो हमने बाकि सब लोगों को एकजुट करने के लिए यहां पर बैठक भी की. मैंने इतने दिन मेहनत की और मैं सबको एकजुट कर रहा था लेकिन कुछ हुआ? कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था. हम बार-बार कह रहे थे कि बाकि पार्टियों को एकजुट कीजिए. हमें बाद में पता चला कि इनके (तेजस्वी यादव) पिता भी उनके(कांग्रेस) साथ हैं तब मुझे पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है और फिर मैं अपनी पुरानी जगह (NDA) पर आ गया जहां मैं बहुत पहले था."
बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं जबकि आरजेडी समेत विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. सदन में बहुमत का आंकड़ा 122 है. इससे पहले सदन के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)