advertisement
अपना कमरा कभी इतना छोटा नहीं लगा. कमरे में बरसों से रखे बेकार बैग.. डिब्बे.. अखबार.. पत्रिकाएं.. किताबें.. फाइलें.. दस्तावेज, कैलेंडर, पैंसिल-बॉक्स, पेन-स्टैंड, इंकपॉट, सब अचनाक घुसपैठिये से दिखने लगे हैं. जैसे वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध तरीके से रह रहे हों. और देखो तो- कैसे बेतरतीबी से एक-दूसरे में घुसे हैं? ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ की तो कोई तमीज ही नहीं.
मैं ट्रेन टिकट, बोर्डिंग पास, खास आयोजनों के एंट्री पास वगैरह फेंकने के बजाए किताबों में बुकमार्क के तौर पर रख दिया करता था. जब कभी महीनों-बरसों में वो किताब खुलती तो उस बुकमार्क के साथ यादों की एक अलमारी भी खुल जाती. लेकिन गौर कर रहा हूं कि ज्यादातर की स्याही मिट चुकी है और वो रुआंसे होकर कह रह हैं- ‘हम अजनबी नहीं हैं लेकिन क्या करें, हमारी कोई पहचान भी नहीं बची.’
कोरोना वायरस के कहर ने दुनियाभर को एक खुली जेल में बदल दिया. ऊंची-ऊंची दीवारों का पहरा भले ना हो लेकिन रहिए अपने घरों में ‘लॉकडाउन’. अब तक कश्मीर के लिए सुनते थे ये शब्द, लेकिन एक महामारी ने पूरे देश के लिए कर दिया. तालाब के पानी सी ठहरी हुई इस जिंदगी में काम चालू रखने का जो फलसफा सामने आया उसका नाम है- ‘वर्क फ्रॉम होम’. यानी बिस्तर भी इसी कमरे में और दफ्तर भी इसी कमरे में.
तो साहब, ‘वर्क फ्राम होम’ की वजह से बने इस नए कॉरपोरेट ऑफिस में जो नए एग्जीक्यूटिव घुसे, वो हैं- लैपटॉप, ट्राईपॉड, कॉलर माइक, वाईफाई मॉडम, पॉवर बैंक, चार्जिंग कैबल्स, ईयर-पीस यानी वो तमाम चीजें जो ज्यादातर दफ्तर में ही इस्तेमाल हो रही थीं. इसके अलावा सेनिटाइजर की शीशी, क्लीनिंग स्प्रे, टिशू पेपर के डिब्बे, कॉटन क्लॉथ की कतरनें वगैरह वगैरह. अब इन सभी को अपने-अपने कैबिन भी चाहिए थे.
लैपटॉप रखने के लिए मेज पर हफ्तों से रखी पत्रिकाओं का एक बंडल हटाने लगा तो घूरकर बोलीं- ‘अच्छा अब हम पराए हो गए?’ मेरा हाथ छिटककर पीछे हो गया. बुक शेल्फ में पाकिस्तान से लाई 8-10 म्यूजिक सीडी रखीं हैं. बरसों से इस्तेमाल नहीं हुईं लेकिन कब्जा पूरा. हटाने लगा तो तुनककर बोलीं-
क्या करता?? हजारों किलोमीटर के सफर के साथी एक ट्रेवल बैग को अलमारी से हटाकर जगह बनाई. स्टोर-रूम में जाते वक्त वो भी बड़बड़ाता रहा- ‘अगली बार चलना मेरे साथ. बीच रास्ते में धोखा दूंगा.”
पानी की बोतल, चाय की थर्मस, बैड-टी का झूठा कप.. यूंही सब कमरे में छोड़कर ऑफिस भाग जाया करता था. वापस आने पर सब साफ-सुथरा मिलता. अब वो फोन पर बात करते वक्त पैर से टकरा रहे हैं. मुझपर पर गुर्रा रहे हैं. यूं घूर रहे हैं जैसे मैं गरीबों की बस्ती पर कब्जा करने वाला कोई भ्रष्टाचारी बिल्डर हूं.
सबसे खराब होता है जरूरत के वक्त अपनी ही बुक शेल्फ में मनचाही किताब का ना मिल पाना.
वाकई.. इन सब के साथ कितना वक्त गुजरता था. पता नहीं गम-ए-रोजगार ने कब इतना दीवाना बना दिया कि ये प्यारा सा साथ लगभग छूट ही गया. लेकिन इन दिनों, अपने कमरे के साथ यूं लग रहा है जैसे ‘इजाजत’ फिल्म के रेखा और नसीर बरसों बाद किसी रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में मिल गए हों और ट्रेन कब आएगी इसका पता ही ना हो.
अंग्रेजी में कहावत है- Every cloud has a silver lining यानी हर निराशा में उम्मीद की एक किरण होती है. तो वक्त अभी बाकि है. लॉकडाउन भी चलेगा और मेल-मिलाप का सिलसिला भी. देखें आगे किस-किस से मुलाकात होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)