Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Readers blog  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'होली पर 22 साल से मायके नहीं गई पत्नी, छुट्टी दे दें'- पुलिसकर्मी ने लिखी अर्जी

'होली पर 22 साल से मायके नहीं गई पत्नी, छुट्टी दे दें'- पुलिसकर्मी ने लिखी अर्जी

Holi 2023: उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी का छुट्टी के लिए दिया गया आवेदन पत्र काफी सुर्खियों में है

क्विंट हिंदी
ब्लॉग
Published:
<div class="paragraphs"><p>पुलिसकर्मी ने लिखी अर्जी- 22 साल से होली पर मायके नहीं गई पत्नी, छुट्टी दे दें</p></div>
i

पुलिसकर्मी ने लिखी अर्जी- 22 साल से होली पर मायके नहीं गई पत्नी, छुट्टी दे दें

null

advertisement

होली (Holi 2023) बस आने को है और परिवार के दूर रहने वालों को घर की याद सता रही होगी. बॉस से छुट्टी मांगने के लिए आप भी हर प्रयास कर रहे होंगे. ऐसे में उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ (Fathegarh) में तैनात एक पुलिसकर्मी का एसपी को छुट्टी के लिए दिया गया आवेदन पत्र काफी सुर्खियों में है. इस पत्र में पुलिसकर्मी ने लिखा है कि शादी के 22 सालों में उसकी पत्नी कभी होली पर मायके नहीं गई और वो इस बार अपने साथ पति को भी ले जाना चाहती है, इसलिए उसे छुट्टी चाहिए.

छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र में लिखी इस वजह को देखकर फतेहगढ़ (Fathegarh) के कप्तान साहब ने भी पांच दिन की छुट्टी मंजूर कर दी है. तो इस आवेदन पत्र में ऐसा क्या लिखा था आइये आपको बताते हैं.

.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT