advertisement
60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पहले लिस्ट में कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2,683 नए मामले सामने आए. इस दौरान 27 मरीजों की मौत हुई जबकि 4,837 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 5.09% पर है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 16,548 है.
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के निजी सहायक सुमित रॉय से सीबीआई(CBI) ने आज मवेशी और कोयला तस्करी मामले में करीब आठ घंटे 30 मिनट तक पूछताछ की।
31 जनवरी को धारावी में छात्रों के विरोध प्रदर्शन मामले में हिंदुस्तानी भाऊ को 4 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए श्री चमकौर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कल भदौर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्ववीट किया कि भारत के वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग महामारी, चौतरफा वेतन कटौती और बैक ब्रेकिंग मुद्रास्फीति के समय में राहत की उम्मीद कर रहे थे. प्रत्यक्ष कर उपायों में वित्त मंत्री और पीएम ने उन्हें फिर से गहरा निराश किया है. यह भारत के वेतन वर्ग और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.
हाइवे विस्तार पर 20, 000 करोड़ खर्च करेंगे. 4 मल्टीमॉडल लॉजिटिक्स पार्क बनाएंगे, छोटे किसानों के लिए रेल इंफ्रा, 100 गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल बनाएंगे पर्वतमाला रोप वे चलाएंगे: वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, और अन्य बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के लिए संसद पहुंचे.
ईडी के पूर्व संयुक्त निदेशक और आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह के पति राजेश्वर सिंह जो वर्तमान में आईजी लखनऊ के पद पर तैनात हैं उन्होंने ने सेवा छोड़ दी है. वह बीजेपी में शामिल होंगे और संभावना है की सुल्तानपुर सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बजट पेश होने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 603.39 अंक उछलकर 58,617.56 अंक पर पहुंचा निफ्टी 159.25 अंक बढ़कर 17,499.10 अंक पर.
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1,67,059 नए मामले सामने आए इसके साथ ही 2,54,076 मरीज रिकवर हुए और 1192 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं वह आज संसद में Budget2022 पेश करेंगी.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विकास फाटक जिसे 'हिंदुस्तानी भाऊ' के नाम से भी जाना जाता है उन्हें धारावी पुलिस ने धारावी में छात्रों के विरोध के सिलसिले में गिरफ्तार किया है जो COVID19 के मद्देनजर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं. हिंदुस्तानी भाउ व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान व अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 321 (बहुत खराब श्रेणी में) है. नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 354 (बहुत खराब श्रेणी में), गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 232 (खराब श्रेणी में) है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)