Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL-10 में सफलता का 3 प्वॉइंट फॉर्मूला !

IPL-10 में सफलता का 3 प्वॉइंट फॉर्मूला !

आईपीएल-10 के शुरुआती दो हफ्तों से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प आंकड़े, अलग स्टाइल में...

अरुण गोपालकृष्णन
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो-BCCI)
i
(फोटो-BCCI)
null

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग-10 का अभी दूसरा हफ्ता ही पूरा हुआ है लेकिन इसकी शुरुआत में ही हमें शानदार बल्लेबाजी, बेहतरीन गेंदबाजी और लाजवाब फील्डिंग का एक नायाब नमूना देखने को मिला है. हर आईपीएल सीजन कुछ ना कुछ अनोखी बात के लिए फेमस होता है. आईपीएल-10 अभी तक तो कुछ युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए लोकप्रिय होता दिख रहा है जिन्होंने आईपीएल के बड़े प्लेटफॉर्म पर मैच जिताऊ खेल दिखा कर अपनी टीम को जीत दिलाई है. इसके साथ ही साथ पिछले कुछ दिनों में इस आईपीएल सीजन के मैचों में कुछ ट्रैंड्स दिखाई दे रहे हैं.

देखिये कुछ ट्रैंड्स जो हमने पहले दो हफ्तों के मैचों से निकाले हैं.

लेग-स्पिनर्स का जादू

लेग-स्पिनर्स ने अभी तक सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है. हैदराबाद के राशिद खान का आईपीएल में पहला साल है, उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कई अच्छे खिलाड़ियों को आउट किया है, वहीं युजवेंद्र चहल और सैमुअल बद्री आरसीबी के टॉप विकेट टेकर्स हैं.साथ ही इमरान ताहिर जो कि आईसीसी टी-20 रैंकिग में टॉप गेंदबाज हैं, आईपीएल में भी वो अपना जौहर दिखाने से नहीं चूके.

ताहिर आईपीएल के टॉप बॉलर्स की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. अभी तक आईपीएल में जितने भी विकेट गिरे हैं, उनमें से आधे से ज्यादा विकेट लेग-स्पिनर्स ने लिए हैं और इसमें मजेदार बात ये है कि लेग स्पिनर्स हर 16वीं गेंद पर विकेट चटकाते हैं.

राशिद खान आईपीएल में अभी तक लीडिंग विकेट-टेकर्स की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं.
(फोटो: हर्ष सहानी/द क्विंट)

ओपनिंग बल्लेबाजों का कमाल


ओपनिंग बल्लेबाज इस साल अच्छा प्रद्रर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को विराट कोहली और क्रिस गेल ने अपनी बल्लेबाजी से शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ 122 रनों की साझेदारी की. इस सीजन के 20 मैचों के बाद ओपनिंग साझेदारी का औसत 38.72 रन का रहा जो पिछले पांच साल के आईपीएल के 20 मैचों के बाद का सबसे ज्यादा औसत है.

इस सीजन के शुरु में क्रिस लिन और गौतम गंभीर ने गुजरात के खिलाफ 184 रन की साझेदारी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था.

(फोटो: हर्ष सहानी/द क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीधी गेंदबाजी का असर


सनराइजर्स हैदराबाद का बॉलिंग अटैक आईपीएल-10 में सभी टीमों से ज्यादा बेहतर है. हैदराबाद के खेमे में अनुभवी आशीष नेहरा, दो शानदार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मुस्तफिजुर रहमान और सभी को दिल जीतने वाले राशिद खान हैं.

हैदराबाद ने 39 विकेट लिए हैं जो बाकी टीमों के लिए हुए विकेटों से ज्यादा हैं.

हैदराबादी गेंदबाजों की सफलता की वजह


हैदराबाद के गेंदबाजों ने ज्यादातर स्टंप पर गेंदबाजी की है जिसकी वजह से उन्हें सबसे ज्यादा विकेट भी मिले हैं. ये बात, आंकड़े और अच्छे से साबित करते हैं क्योंकि, लिए हुए 39 विकेटों में से 18 विकेट यानी के 46% विकेट बोल्ड और एलबीडब्लू से मिले हैं. वहीं बाकी सात टीमों ने सिर्फ 24% विकेट बोल्ड और एलबीडब्लू से लिए हैं.

(फोटो: हर्ष सहानी/द क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT