Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डिविलियर्स का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास, कहा- मैं थक गया

डिविलियर्स का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास, कहा- मैं थक गया

डिविलियर्स ने एक वीडियो जारी कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
डीविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं
i
डीविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं
(फोटो: रॉयटर्स/फेसबुक)

advertisement

दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉरमेट से संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया है.

34 साल के पूर्व कप्तान डिविलियर्स ने कहा, "114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 खेलने के बाद यह समय है कि दूसरों को मौका मिले. ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं. यह मुश्किल फैसला था. मैंने इसके बारे में काफी कुछ सोचा. हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीतीं और अब मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है."

डिविलियर्स ने एक वीडियो जारी कर आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए कहा, "14 सीजन पहले एक युवा खिलाड़ी के तौर पर मैंने दक्षिण अफ्रीकी टीम में कदम रखा था. आज उसी जगह से मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैंने तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है.”

मेरे लिए यह सही नहीं होगा कि इस बात का फैसला करूं कि मैं किस फॉरमेट में खेलूंगा. मैं हमेशा अपनी टीम के साथियों, प्रशिक्षकों और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सहयोग का आभारी रहूंगा. मुझे लगता है कि यह आगे बढ़ने का समय है. हर चीज का अंत होता है.
एबी डिविलियर्स, पूर्व कप्तान, दक्षिण अफ्रीका

डिविलियर्स को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता था. वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.

वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है.

टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं. खेल के सबसे छोटे फॉरमेट में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (फोटो: IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग में एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेल रहे थे. उन्होंने आरसीबी के लिए कई शानदार पारी खेली हैं. 11वें सीजन में 6 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 12 मैच में कुल 480 रन बनाए.

आईपीएल के अपने पूरे करियर में डिविलियर्स ने कुल 141 मैच खेले हैं. जिसमें 3 शतक और 28 अर्धशतक की मदद से 3953 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- IPL 2018 से पहले जान लीजिए पिछले 10 सीजन के ये शानदार 10 फैक्ट्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 May 2018,05:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT