Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रो-कबड्डी: जसवीर को अभिषेक बच्चन ने क्यों नहीं किया रिटेन?

प्रो-कबड्डी: जसवीर को अभिषेक बच्चन ने क्यों नहीं किया रिटेन?

सीजन-4 में जयपुर टीम के कप्तान थे जसवीर सिंह

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: ट्विटर\<a href="https://twitter.com/juniorbachchan">@<b>juniorbachchan</b></a>)
i
(फोटो: ट्विटर\@juniorbachchan)
null

advertisement

गुरु, धूम जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके एक्टर अभिषेक बच्चन आजकल प्रो-कबड्डी सीजन-5 की तैयारी में मशगूल हैं. अभिषेक बच्चन प्रो-कबड्डी में जयपुर टीम के मालिक हैं.

अभिषेक बच्चन ने सीजन-5 की नीलामी के दौरान सीजन-4 में जयपुर के कप्तान रहे जसवीर सिंह को रीटेन नहीं किया. ऐसे में अभिषेक ने अपनी इस रणनीति का खुलासा किया है.

बता दें कि पिछले 4 सीजन में खेलती आ रही 8 टीमों को नीलामी से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक-एक खिलाड़ी को रीटेन करने के लिए कहा था. ऐसे में जयपुर को छोड़कर बाकी सभी सात टीमों ने अपने एक-एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी को रीटेन किया था.

इसमें जयपुर ने पिछले सीजन में अपनी टीम के कप्तान जसवीर को भी रीटेन नहीं किया. पहले दिन सोमवार को लगी बोली में जयपुर ने ही जसवीर को 51 लाख रुपये में खरीद कर टीम में शामिल किया.

अभिषेक ने इसके पीछे की रणनीति के बारे में बताया-

हमने काफी सोच समझ कर जसवीर को रीटेन नहीं किया था, क्योंकि हम नए सिरे से अपनी टीम को खड़ा करना चाहते थे. कई खिलाड़ी मेरे जहन में थे, जिनमें से मंजीत चिल्लर का नाम सबसे ऊपर शामिल था. हालांकि, ऐसा नहीं है कि जसवीर हमारी रणनीति में शामिल नहीं थे. यही कारण है कि हमने अच्छी खासी कीमत देकर मंजीत को अपने साथ जोड़ा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शुरुआती दौर में मंजीत सबसे मंहगे बाद में पिछड़े

नीलामी के शुरुआती दौर में सोमवार को मंजीत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. उन्हें जयपुर ने 75.5 लाख रुपये की कीमत में खरीदा, लेकिन नीलामी के आखिरी चरण में जब रेडरों की बोली लगनी शुरू हुई तो नितिन तोमर ने सभी रिकार्ड तोड़ डाले और मंजीत को पछाड़ कर सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

नितिन को यूपी ने 93 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा. उनके बाद मंजीत को नीलामी में लगी सबसे अधिक बोली में रोहित कुमार ने भी पछाड़ा. उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 83 लाख रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा. के. सेल्वामणि भी मंजीत को पछाड़ने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन जयपुर ने 73 लाख पर उनकी अंतिम बोली लगाई।

मंजीत, सेल्वमणि और जसवीर की तिकड़ी से खुश हैं अभिषेक

बॉलीवुड स्टार अभिषेक ने इस बात को लेकर बहुत खुशी जताई है कि कबड्डी खिलाड़ियों के लिए बड़ी-बड़ी बोलियां लगाई जा रही है और उनकी कीमत करोड़ों तक पहुंच गई है. नितिन को यूपी द्वारा 93 लाख रुपये में खरीदे जाने पर अभिनेता ने कहा,

यह कबड्डी की तरक्की है. खिलाड़ियों की तरक्की है और एक ऐसे खेल की तरक्की है, जो जमीन से जुड़ा है. मैं व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों की इस तरक्की से बेहद खुश हूं.

अभिषेक ने कहा कि वह मंजीत और जसवीर को अपनी टीम में लेकर बहुत खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि के. सेल्वामणि के साथ मिलकर ये दोनों खिलाड़ी जयपुर टीम को खिताब तक ले जाएंगे. अभिषेक बोले, "मंजीत शानदार खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें अपनी टीम में लेकर बेहद खुश हूं. के. सेल्वामणि के साथ मिलकर मंजीत और जसवीर सीजन-5 में कुछ कमाल करेंगे, ऐसी मुझे उम्मीद है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT