advertisement
गुरु, धूम जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके एक्टर अभिषेक बच्चन आजकल प्रो-कबड्डी सीजन-5 की तैयारी में मशगूल हैं. अभिषेक बच्चन प्रो-कबड्डी में जयपुर टीम के मालिक हैं.
अभिषेक बच्चन ने सीजन-5 की नीलामी के दौरान सीजन-4 में जयपुर के कप्तान रहे जसवीर सिंह को रीटेन नहीं किया. ऐसे में अभिषेक ने अपनी इस रणनीति का खुलासा किया है.
बता दें कि पिछले 4 सीजन में खेलती आ रही 8 टीमों को नीलामी से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक-एक खिलाड़ी को रीटेन करने के लिए कहा था. ऐसे में जयपुर को छोड़कर बाकी सभी सात टीमों ने अपने एक-एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी को रीटेन किया था.
अभिषेक ने इसके पीछे की रणनीति के बारे में बताया-
नीलामी के शुरुआती दौर में सोमवार को मंजीत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. उन्हें जयपुर ने 75.5 लाख रुपये की कीमत में खरीदा, लेकिन नीलामी के आखिरी चरण में जब रेडरों की बोली लगनी शुरू हुई तो नितिन तोमर ने सभी रिकार्ड तोड़ डाले और मंजीत को पछाड़ कर सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
नितिन को यूपी ने 93 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा. उनके बाद मंजीत को नीलामी में लगी सबसे अधिक बोली में रोहित कुमार ने भी पछाड़ा. उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 83 लाख रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा. के. सेल्वामणि भी मंजीत को पछाड़ने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन जयपुर ने 73 लाख पर उनकी अंतिम बोली लगाई।
बॉलीवुड स्टार अभिषेक ने इस बात को लेकर बहुत खुशी जताई है कि कबड्डी खिलाड़ियों के लिए बड़ी-बड़ी बोलियां लगाई जा रही है और उनकी कीमत करोड़ों तक पहुंच गई है. नितिन को यूपी द्वारा 93 लाख रुपये में खरीदे जाने पर अभिनेता ने कहा,
अभिषेक ने कहा कि वह मंजीत और जसवीर को अपनी टीम में लेकर बहुत खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि के. सेल्वामणि के साथ मिलकर ये दोनों खिलाड़ी जयपुर टीम को खिताब तक ले जाएंगे. अभिषेक बोले, "मंजीत शानदार खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें अपनी टीम में लेकर बेहद खुश हूं. के. सेल्वामणि के साथ मिलकर मंजीत और जसवीर सीजन-5 में कुछ कमाल करेंगे, ऐसी मुझे उम्मीद है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)