advertisement
आईपीएल के इस सीजन में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. उनके जबरदस्त फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने टिप्पणी की है.
हसी का कहना है कि कोहली इस समय जिस फॉर्म में हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि वे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बराबर या आगे भी निकल सकते हैं.
गौरतलब है कि कोहली आईपीएल में एक सेशन में 800 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. साथ ही उन्होंने 4000 टी20 रन भी पूरे किए हैं.
माइक हसी ने कहा,
वहीं हसी ने दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को कोहली का प्रतिद्वंद्वी करार दिया है.
कोहली ने आईपीएल 2016 में अभी तक खेले गए 13 मैचों में चार शतक और पांच अर्धशतक के साथ 865 रन बनाए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल द्वारा 2012 और हसी द्वारा 2013 में बनाए गए 733 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)