Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोहली में है सचिन से आगे निकलने का माद्दा : माइक हसी

कोहली में है सचिन से आगे निकलने का माद्दा : माइक हसी

हसी का मानना है डिविलियर्स और स्टीवन स्मिथ हैं कोहली के प्रतिद्वंद्वी

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Updated:
विम्बलडन के दौरान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ( फोटो-  AP )
i
विम्बलडन के दौरान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ( फोटो- AP )
null

advertisement

आईपीएल के इस सीजन में भी विराट कोहली का बल्‍ला जमकर बोल रहा है. उनके जबरदस्त फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने टिप्पणी की है.

हसी का कहना है कि कोहली इस समय जिस फॉर्म में हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि वे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बराबर या आगे भी निकल सकते हैं.

गौरतलब है कि कोहली आईपीएल में एक सेशन में 800 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. साथ ही उन्होंने 4000 टी20 रन भी पूरे किए हैं.

माइक हसी ने कहा,

तेंदुलकर की सबसे बड़ी क्षमता लंबे वक्‍त तक खेलने की रही. अगर कोहली फिट रहते हैं, तो वह तेंदुलकर के रास्ते पर चल सकते हैं.
माइक हसी

वहीं हसी ने दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को कोहली का प्रतिद्वंद्वी करार दिया है.

यह तीनों इस समय उस मुकाम पर हैं, जहां यह अपने खेल को अंदर और बाहर, दोनों तरह से जानते हैं. यह लगतार उसी पर चल रहे हैं, जिससे इन्हें काफी सफलता मिली है. मैं इन्हें बल्लेबाजी करते देखना पसंद करता हूं. 
माइक हसी

कोहली ने आईपीएल 2016 में अभी तक खेले गए 13 मैचों में चार शतक और पांच अर्धशतक के साथ 865 रन बनाए हैं.

इसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल द्वारा 2012 और हसी द्वारा 2013 में बनाए गए 733 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 May 2016,08:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT