advertisement
दुनिया के महानतम विकेटकीपरों में से एक एडम गिलक्रिस्ट भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी से 'भयभीत' मालूम पड़ते हैं. ऑस्ट्रेलिया को तीन वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में अहम रोल अदा करने वाले गिलक्रिस्ट को डर सताने लगा है कि कोहली सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
गिलक्रिस्ट का मानना है कि कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे बल्लेबाजी का हर रिकार्ड खतरे में हैं.
नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में गिलक्रिस्ट ने कहा कि कोहली की तूफानी बल्लेबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को डर सता रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि विराट के सामने अभी विदेशी जमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है.
विराट ने हाल ही में आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट के वनडे क्रिकेट में 32 शतक हो गए हैं. उनसे आगे अब बस भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम वनडे में 49 शतक हैं.
गिलक्रिस्ट ने धोनी की तरीफ करते हुए कहा कि उनके अनुभव की टीम इंडिया को काफी जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘धोनी शानदार बल्लेबाज हैं. वो तीन से सात नंबर के बीच कहीं पर भी खेल सकते हैं और अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं. मुझे लगता है कि टीम इंडिया को धोनी के अनुभव से ज्यादा फायदा होगा. टीम के युवा खिलाड़ी काफी आक्रामक और जुनूनी हैं, ऐसे में अनुभव के साथ संतुलन बनाना अच्छा है.’
गिलक्रिस्ट ने धोनी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक बताया. उन्होंने कहा, ‘धोनी ने जिस तरह से अपनी हर एक जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया है. एक विकेटकीपर, बल्लेबाज, कप्तान वह हर चीज में सफल रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि जब धोनी जब टीम इंडिया को छोड़कर जाएंगे, तब वह अपने पीछे एक सूनापन छोड़कर जाएंगे, जिसे भरने में समय लगेगा.
(इनपुट IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)