advertisement
जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे के शानदार 108* रनों की बदौलत पहली पारी को 500 रनों पर घोषित करके 304 रनों की लीड ले ली.
तीसरे दिन उमेश यादव का विकेट गिरने के साथ बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह दिन का खेल खत्म होने तक जारी रहा. इसी बीच, भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी.
वेस्टइंडीज के जमैका में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्ले से जबरदस्त खेल दिखाया. रहाणे ने 237 बाॅल्स पर 13 चौके और 3 छक्के लगाकर 108 रन और करियर की सांतवी सेंचुरी लगाई है.
रहाणे के रनों की साझेदारी:-
रहाणे और साहा दूसरे दिन तक नाॅटआउट रहे थे. रहाणे ने 42 और साहा ने 17 रन बनाए थे.
साहा ने 116 बाॅल पर पांच चौके लगाए. उनका विकेट 425 रनों के स्कोर पर गिरा. अमित मिश्रा ने 42 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया जबकि मोहम्मद समी खाता नहीं खोल सके. उमेश ने 14 गेंदों की तेज पारी में चार चौके लगाए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही मेजबान वेस्टइंडीज टीम ने 52.3 ओवरों का सामना किया. जेम्स ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 62 रन बनाए. इसके अलावा मार्लन सैमुएल्स ने 37 और अपना पहला टेस्ट खेल रहे मिग्वेल कुमिंस 24 रन बनाकर नाॅटआउट रहे .
चार मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पीछे है. उसे पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 92 रनों से हार मिली थी. यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)