advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग-10 के लीग मैचों का आखिरी चरण चल रहा है. और ये लगभग तय हो चुका है कि कौन सी टीमें टॉप-4 में जाएंगी. शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही थी.
इन तीनों टीमों से ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि ये आईपीएल-10 की टॉप-4 टीम में शामिल होंगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट इस साल एक सरप्राइज पैकेज के तौर पर उभर कर आई है. टीम शुरुआत से ही काफी चर्चा में भी रही क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने पहले महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाया और फिर बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ में खरीदा.
लेकिन अाखिर में अगर टीम सफल रहती है इसका मतलब टीम के निर्णय सही साबित हुए.
टूर्नामेंट में उनके लिए जो सबसे खास बात रही वो ये कि हर मैच में उन्हें एक मैच विनिंग परफॉर्मेंस ने 2 प्वॉइंट दिलाए. पुणे को स्टोक्स ने 3 मैच जिताए साथ ही राहुल त्रिपाठी, धोनी और कप्तान स्मिथ ने भी एक-एक मैच जिताए हैं. ये ही एक बात ऐसी है जो आखिरी चरण में टीम के खिलाफ भी जा सकती है.
मुंबई इंडियंस के सफल सीजन में 2 बातें खास रहीं. पहली ये कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही टीम को सही कॉम्बिनेशन मिल गया, जिसकी वजह से उनकी जीत का कारवां बरकरार रहा. दूसरी बात ये कि मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बहुत कम बदलाव किए, जो कि उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ.
अपने खिलाड़ियों का मुंबई इंडियंस ने अच्छा इस्तेमाल किया. जिस समय गेंदबाजी में मलिंगा लय से भटके नजर आ रहे थे, तब टीम ने बुमराह को गेंदबाजी की कमान थमा दी.
मुंबई ने बहुत बड़े सवाल का जवाब भी दिया. सवाल ये था कि क्या सही कॉम्बिनेशन से टीम को जीत मिलती है या जीत से सही कॉम्बिनेशन मिलता है? और इसका जवाब निस्संदेह ये है कि जीत के लिए सही कॉम्बिनेशन की जरूरत होती है.
एक कहावत है कि जहां पहले से ही सबकुछ ठीक हो वहां ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं होती लेकिन सफल टीमें वही होती हैं जो खुद में परिवर्तन करती रहती हैं. इससे आप विरोधी को हमेशा सरप्राइज करते हैं और साथ ही खुद की टीम में भी नई चुनौतियां देखकर जोश आता है.
आंद्रे रसेल के इस आईपीएल से बाहर हो जाने से कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा. निचले क्रम में उनकी फायर पावर में कमी आ गई. इस परेशानी से पार पाने के लिए केकेआर ने अपनी सबसे शानदार ओपनिंग जोड़ी गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा को छोड़ कर क्रिस लिन और सुनील नरेन को ओपनिंग जोड़ी के रुप में भेजा.
यहां तक कि जिस दिन टीम के लिए नरेन और लिन ने पारी की शुरुआत की, कप्तान गौतम गंभीर खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. टीम के लिए काफी कुछ चीजें ऑक्शन के दौरान ही हो गई थी, लेकिन टीम के खिलाड़ियों का अच्छा इस्तेमाल करना उतना ही ज्यादा जरूरी होता है और केकेआर ने ये बाकी टीमों से बेहतर किया.
पिछले आईपीएल सीजन में हैदराबाद की गेंदबाजी ने ही उनको सीजन का विजेता बनाया था. लेकिन इस आईपीएल में टीम थोड़ी अलग प्लानिंग साथ उतरी है. मुस्तफिजुर रहमान के लगातार टीम से बाहर रहने से और आशीष नेहरा के कुछ मैच खेलने से टीम को थोड़ी परेशानी हुई.
लेकिन ऐसे में टीम मैनेजमेंट को क्रेडिट जाता है कि उन्होंने टीम में 2 भारतीय युवा तेज गेंदबाज, सिद्धार्थ कॉल और मोहम्मद सिराज को जगह दी.
टीम ने काफी कुछ सही किया लेकिन मुझे अब भी ऐसा लगता है कि हैदराबाद अपने टाइटल को बचाने में विफल रहेगी.
आईपीएल से जुड़ी हर खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)