advertisement
न्यूज चैनल Al Jazeera ने एक डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया है कि साल 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच गॉल में हुआ टेस्ट मैच फिक्स था. अल जजीरा ने क्रिकेट फिक्सिंग पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिसमें इस तरह का खुलासा किया गया है. साल 2017 में खेले गए उस मुकाबले में भारत को 304 रन से बड़ी जीत हासिल हुई थी. स्टिंग ऑपरेशन में जिन लोगों के इसमें शामिल होने की बात कही गई है उनमें मुंबई का एक बुकी भी शामिल है. सिर्फ इतना ही नहीं उस डॉक्यूमेंट्री में ये भी दावा किया गया है कि साल 2016 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुआ टेस्ट मैच भी फिक्स था. इस खुलासे के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने तुरंत इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं.
इस मामले की पूरी जानकारी अल जजीरा अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘क्रिकेट मैच फिक्सर्स’ में रविवार को दोपहर 3 बजे के आसपास दिखाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने छापा कि डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि 2016 में गॉल में खेले गए श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में ग्राउंड्समैन को रिश्वत देकर पिच के साथ छेड़छाड़ करवाई गई. उस मैच में कंगारू टीम पहली पारी में 106 और दूसरी पारी में सिर्फ 183 पर ऑलआउट हो गई और तीन दिन के भीतर ही मैच 229 रनों से हार गए. खबर के मुताबिक अल जजीरा के स्टिंग ऑपरेशन में बताया गया है कि फिक्सर्स ने इस मैच की पिच को फिक्स करने के लिए पिच क्यूरेटर को 37,000 डॉलर की रिश्वत दी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत VS श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया VS श्रीलंका टेस्ट के अलावा नवंबर में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ मैच को भी फिक्सर्स ने अपने टार्गेट पर रखा हुआ है. हालांकि श्रीलंका क्रिकेट ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है. उनके मुताबिक वो पहले आरोप की पूरी जांच करेंगे और उसके बाद अपनी स्टेटमैंट देंगे.
यह भी पढ़ें: कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन पर राहुल का ट्वीट, पीएम पर किया कमेंट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)