advertisement
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा सफल टेस्ट बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अपने आखिरी टेस्ट की आखिरी पारी में कमाल कर दिया है. कुक ने अपने करियर का 33वां शतक लगा दिया है, इसी के साथ कई रिकॉर्ड बुक में भी एलिस्टर ने अपनी जगह बना ली है. भारत के खिलाफ साल 2006 में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले एलिस्टर कुक ने अपने पहले ही मैच में शतक लगाया था. कुक ने नागपुर में खेले गए उस मुकाबले की दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाए थे.
पहले और आखिरी टेस्ट में शतक लगाने वाले कुक बेशक पांचवें खिलाड़ी हैं लेकिन पहले और आखिरी टेस्ट में एक फिफ्टी और एक शतक लगाने वाले वो इकलौते बल्लेबाज हैं. भारत के खिलाफ अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 60 रन बनाए थे और फिर दूसरी पारी में 104 रन. वहीं अपने आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में कुक ने 71 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में शतक ठोक चुके हैं.
ओवल टेस्ट के चौथे दिन एलिस्टर कुक ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया. एलिस्टर कुक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरी पारी में जैसे ही उन्होंने 76वां रन बनाया तो वो श्रीलंका के कुमार संगाकारा, 12400 रन से आगे चले गए. कुक अब रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ के पीछे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)