advertisement
इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कहे जाने वाले एलिस्टर कुक ने कप्तानी छोड़ दी है. 2012 में इंग्लैंड की कप्तानी संभालने वाले कुक ने अपनी टीम के लिए 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी.
4 साल से ज्यादा वक्त तक इंग्लिश टीम की कप्तानी करने वाले कुक ने अपनी धरती पर इंग्लैंड को दो बार (2013, 2015) में एशेज सीरीज जितवाई थी. इसके अलावा 2012 में वो भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज जीत कर गए थे.
लेकिन उपमहाद्वीप में मिली हालिया बड़ी हार ने उनके कप्तानी करियर पर खतरे के बादल मंडरा दिए थे. भारत से टेस्ट सीरीज में 0-4 की हार झेलने के बाद से एलिस्टर कुक कप्तानी छोड़ने के मूड में थे. कुक के बाद अब जो रूट इंग्लैंड टीम के नए कप्तान हो सकते हैं.
ट्विटर पर क्रिकेट जगत से जुड़े कई दिग्गजों ने कुक के कप्तानी करियर को सराहा और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)