Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अभिनव बिंद्रा के गोल्ड से मेडल जीतने की प्रेरणा मिलीः अभिषेक वर्मा

अभिनव बिंद्रा के गोल्ड से मेडल जीतने की प्रेरणा मिलीः अभिषेक वर्मा

अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए इकलौता गोल्ड जीता है

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
अभिषेक वर्मा ने टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया है
i
अभिषेक वर्मा ने टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया है
(फोटोः PTI)

advertisement

केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल टी2 राष्ट्रीय ट्रायल्स में पहले नंबर पर रहने वाले भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कहा है कि ओलंपिक में भारत के इकलौते इंडिविजुअल गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने उनके जैसे कई निशानेबाजों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है.

30 साल के अभिषेक इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं और भारत के लिए मेडल के दावेदारों में से हैं.

अभिषेक ने कहा,

“अभिनव बिंद्रा के गोल्ड मेडल ने हमारे देश में निशानेबाजी के सीन को पूरी तरह बदल दिया. इसने मेरे जैसे कई उभरते हुए निशानेबाजों का मनोबल बढ़ाया है ताकि हम भी खेल में अच्छा कर सकें और अपने देश के लिए मेडल जीत सकें.”

अभिषेक ने 2019 के बीजिंग शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल का गोल्ड जीतने के बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया था. अभिषेक भारत के 15 निशानेबाजों में से हैं, जिन्होंने इस साल के ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया है.

उन्होंने कहा, "मैं खुद को निखारने के लिए और कड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं."

2019 में भारतीय निशानेबाजों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और वर्ल्ड कप, एशियन चैंपियनशिप समेत कई टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीते. अभिषेक के लिए भी बीता साल अच्छा रहा. ओलंपिक कोटा हासिल करने के अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड भी हासिल किए थे.

अभिषेक ने पहले बीजिंग वर्ल्ड कप और फिर रियो वर्ल्ड कप में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का गोल्ड मेडल जीता था. वहीं रियो में ही उन्होंने मिक्स्ड टीम इवेंट में यशस्विनी देसवाल के साथ मिलकर सिल्वर मेडल जीता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT