Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आई-लीग समेत भारत में सभी फुटबॉल टूर्नामेंट 15 मार्च से स्थगित

आई-लीग समेत भारत में सभी फुटबॉल टूर्नामेंट 15 मार्च से स्थगित

इंडियन सुपर लीग के फाइनल मैच पर इस फैसले का कोई असर नहीं हुआ

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
AIFF के फैसले के बाद 15 मार्च को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच होने वाले आखिरी डर्बी मैच का होना भी अब मुश्किल है
i
AIFF के फैसले के बाद 15 मार्च को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच होने वाले आखिरी डर्बी मैच का होना भी अब मुश्किल है
(फोटोः IANS)

advertisement

देशभर में कोरोनावायरस के कारण लगातार स्थगित हो रहे खेलों के बाद अब फुटबॉल मैच भी रोक दिए गए हैं. भारत के प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंट आई-लीग समेत 15 मार्च के बाद देशभर में होने वाले सभी मैचों को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि इसमें शनिवार को होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल शामिल नहीं है और यह बिना दर्शकों के ही बंद दरवाजों में खेला जाएगा.

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) ने शनिवार 14 मार्च को एक बयान में इसकी जानकारी दी.

AIFF ने कहा,

“AIFF लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के महत्व को समझता है और कभी इससे समझौता नहीं करेगा. AIFF अब मार्च के आखिरी सप्ताह में स्थिति की समीक्षा करेगा और फिर इस बारे में संबंधित संगठनों के साथ बातचीत करके कोई फैसला लेगा.”

इसके अलावा हीरो सेकेंड डिवीजन, हीरो यूथ लीग, गोल्डन बेबी लीग और सभी राष्ट्रीय टूर्नामेंट भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है.

पश्चिम बंगाल में पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि 31 मार्च तक राज्य में कोई भी खेल गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी. इस फैसले के बाद रविवार 15 मार्च को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच होने वाले आई लीग डर्बी मैच पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे थे.

लेकिन एआईएफएफ के इस फैसले के बाद ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच होने वाला आई लीग डर्बी मैच भी स्थगित हो गया है. इंडियन सुपर लीग क्लब एटीके में मिलने के बाद बागान और ईस्ट बंगाल की ये आखिरी डर्बी थी, जिसके होने पर संदेह है.

शनिवार को भी रियल कश्मीर और टीआरएयू एफसी के बीच श्रीनगर में बंद दरवाजों के बीच मैच होना था, लेकिन वह भी नहीं हुआ.

सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों को देखते हुए 15 अप्रैल तक कुछ अधिकारियों को छोड़कर सभी वीजा रद्द कर दिया था.

खेल मंत्रालय पहले ही यह स्पष्ट निर्देश दे चुका है कि कोरोनावायरस के कारण देश में सभी खेल गतिविधियों को रद्द कर देना चाहिए.

भारत में अब तक कोरोनावायरस के 80 मामले सामने आ चुके हैं और दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT