advertisement
भारतीय फैंस के लिए शनिवार 21 सितंबर का दिन बेहद खास होने वाला है. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार कोई भारतीय बॉक्सर फाइनल में उतरने जा रहा है. ये बॉक्सर है- अमित पंघाल.
‘छोटा टायसन’ के नाम से मशहूर हो चुके पंघाल रूस के एकातेरिनबर्ग में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में इससे पहले सिर्फ 4 मेडल जीते थे और चारों ही ब्रॉन्ज मेडल थे. पंघाल के अलावा मनीष कौशिक ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
फाइनल में अमित पंघाल का मुकाबला रियो ओलंपिक के चैंपियन उजबेकिस्तान के शाखोबिदीन जोइरोव से होगा.
वर्ल्ड चैंपियनशिप शुरू होने से पहले ही पंघाल को भारत की सबसे बड़ी उम्मीद माना जा रहा था. पंघल ने पिछले एक साल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खुद को साबित भी किया है. 2017 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल में हारने वाले पंघाल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
हालांकि ये सब खिताब पंघाल ने 49 किलो में जीते, लेकिन इस कैटेगरी को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया. ऐसे में पंघाल ने कैटेगरी बदलकर 52 किलो में हिस्सा लेना शुरू किया.
इस कैटेगरी में अपने पहली ही टूर्नामेंट एशियन चैंपियनशिप 2019 में पंघाल ने गोल्ड जीतकर इस कैटेगरी में भी अपना दावा ठोक दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)