advertisement
18वें एशियन गेम्स का औपचारिक समापन हो गया है. झंडा उतार लिया गया है और अगले एशियन गेम्स के आयोजक चीन को सौंप दिया गया है. एशियन गेम्स की टॉर्च भी चीन को दे दी गई है.
एशियन गेम्स 2018 की क्लोजिंग सेरेमनी में इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति मोहम्मद जुसुफ कल्ला ने खेलों के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया. कल्ला ने एशिया की एनर्जी की बात की और दुनिया को आमंत्रित किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी.
क्लोजिंग सेरेमनी में लाइव परफॉर्मेंस के साथ-साथ एशियन गेम्स के वीडियो हाईलाइट्स भी दिखाए गए.
पूरे टूर्नामेंट में खड़ा करने वाले और अच्छे तरीके से आयोजन को अंजाम देने वाले वॉलेंटियर्स एथलीट्स के साथ परेड ऑफ नेशन्स में उतरे. स्टेडियम में बैठे सभी लोगों ने उनके लिए खूब चीयर किया.
18वें एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी और देश ‘परेड ऑफ नेशन’ में हिस्सा ले रहे हैं.
15 दिनों तक चले एशियन गेम्स 2018 अब समापन की ओर बढ़ गए हैं. जकार्ता में क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हो गई है.
18वें एशियन गेम्स में अब तक भारत ने 69 मेडल जीत लिए हैं. इनमें 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज हैं. रविवार को इन खेलों का समापन समारोह शाम साढ़े पांच बजे से जकार्ता में जेलोरे बुंग कर्णो स्टेडियम में होगा. समारोह के दौरान इंडोनेशिया की कला और संस्कृति की झांकियां दिखाई जाएंगी और रंगारंग कार्यक्रम होंगे.
समापन समारोह में महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल भारतीय दल का झंडा लेकर चलेंगी. ओपनिंग सेरेमनी में जेवलिन थ्रो में गोल्ड हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा ने भारतीय दल की अगुवाई की थी.
रानी के नेतृत्व में भारतीय महिला हॉकी टीम 20 साल बाद एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंची थीं. हालांकि उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें : Asian Games | Day 14: हॉकी में पाकिस्तान को हराकर जीता ब्रॉन्ज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)