Asian Games 2018 : पहलवान बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड 

एशियन गेम्स के पहले दिन महिला हॉकी टीम और कुश्ती टीम मैदान में उतरेगी

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
बजरंग पुनिया ने किया कमाल, 65 किलोग्राम वर्ग में जीता गोल्ड 
i
बजरंग पुनिया ने किया कमाल, 65 किलोग्राम वर्ग में जीता गोल्ड 
(फोटो: PTI)

advertisement

  • पहलवान बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में जीता गोल्ड
  • भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता
  • तैराकी : श्रीहरि नटराज पुरुषों के 100 मीटर बैकस्ट्रोक और साजन प्रकाश 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट के फाइनल में
  • भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने श्रीलंका को 48-22 से  हराया
  • महिला हॉकी टीम का इंडोनेशिया से मुकाबला जारी
  • भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जापान को 43-12 से हराया
  • पहलवान सुशील कुमार 74 किलोग्राम वर्ग में पहला ही मुकाबला हारे, संदीप तोमर को 57 किलोग्राम वर्ग में मिली हार
  • मनु भाकर और अभिषेक वर्मा 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में हारे

महिला हॉकी टीम 19 अगस्त को इंडोनेशिया के खिलाफ भारत के तरफ से एशियाई खेलों का आगाज करेंगी. टीम का लक्ष्य अपनी लय में सुधार करते हुए एशियाई खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक हासिल करना होगा.

भारतीय टीम ने पहली बार 1982 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया था. इसके बाद आठ संस्करणों में वो दोबारा स्वर्ण नहीं जीत पाई. हाल ही में हुए विश्व कप में भारतीय महिला टीम केवल क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर पाई. इस परिणाम के बावजूद मुख्य कोच एशियाई खेलों में टीम के बेहतर परिणाम के लिए आश्वस्त हैं.

भारत को पूल-बी में दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया के साथ रखा गया है. पूल-ए में चीन, जापान, मलेशिया, हांग कांग और चीनी ताइपे हैं. दो बार ओलम्पिक पदक जीतने वाले सुशील कुमार और रियो ओलम्पिक-2016 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक के नेतृत्व में भारतीय कुश्ती टीम 18वें एशियाई खेलों में ज्यादा से ज्यादा पदक लाने की कोशिश में होगी. एशियाई खेलों में कुश्ती के मुकाबले रविवार से शुरू हो रहे हैं और पहले ही दिन पांच स्पर्धाओं के पदक राउंड भी हैं.

शूटर भी लगाएंगे निशाना

भारतीय शूटिंग के दो बड़े नाम रविवार को मेडल के लिए निशाना लगाएंगे- अपूर्वि चंदेला और मनु भाकर. ये दोनों खिलाड़ी मिक्स्ड टीम इवेंट में दिखाई देंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर, अभिषेक वर्मा के साथ 10मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भाग लेंगी तो वहीं चंदेला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रवि कुमार का साथ निभाएंगी.

महिला कबड्डी टीम की बड़ी जीत

(फोटो: Twitter)

एशियन गेम्स 2018 में भारत के दल को पहली जीत महिला कबड्डी टीम ने दिलाई है. अपने पहले मैच में लड़कियों ने जापान को 43-12 के अंतर से बुरी तरह मात दी. एशियन गेम्स में भारत की शानदार शुरुआत हुई है.

एयर राइफल मिक्सड टीम क्वालिफिकेशन अपडेट

अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की टीम ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड में 835.3 अंक लिए और फाइनल में जगह बनाई. दोपहर 12 बजे इस इवेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

महिला ट्रैप शूटिंग इवेंट का पहला क्वालिफिकेशन राउंड खत्म

सीमा तोमर ने दिखाई 0.946 की औसत. 35 अंकों के साथ वो पांचवें स्थान पर

श्रेयसी सिंह का औसत- 0.889. फिलहाल वो 13वें नंबर पर

चीन ने जीता एशियन गेम्स 2018 का पहला गोल्ड

चीन के सुन पियॉन ने 18वें एशियन गेम्स का पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. पुरुषों के वूशू इवेंट में उन्हें ये मेडल मिला. इस प्रतिस्पर्धा में इंडोनेशिया के एग्डर जेवियर ने सिल्वर और चीनी ताइपे के साई त्सीमन ने ब्रॉन्ज जीता. भारत की ओर से इस इवेंट में अंजुल नामदेव पांचवें स्थान पर रहे तो वहीं सूरज सिंह 10वें नंबर पर रहे.

भारत के सूरज सिंह वूशू इवेंट में परफॉर्म करते हुए (Photo: AP)  

स्विमिंग: 200 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल में सजन

भारत के स्विमर सजन प्रकाश ने 200 मीटर बटरफ्लाई के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. उन्हें हीट-3 में 1:58:12 का समय निकाला और इस इवेंट में अभी तक वो तीसरे सबसे तेज स्विमर रहे हैं. फाइनल शाम 6.30 बजे खेला जाएगा. उम्मीद है कि सजन भारत को मेडल दिलवाएंगे.

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में हारे मनु भाकर और अभिषेक वर्मा

भारत के लिए ये बुरी खबर है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में 16 साल की मनु भाकर और अभिषेक वर्मा फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं. भाकर को अनुभवी शूटर हीना सिद्धू की जगह पर चुना गया था लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं. उन्होंने सिर्फ 378 अंक बंटोरे तो वहीं अभिषेक ने 381 अंक बनाए. भारत की ये टीम कजाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर थी लेकिन जब इनर 10 पॉइंट की बात आई तो कजाकिस्तान आगे निकल गया. इस इवेंट में भारत को मेडल की उम्मीद थी.

महिला बास्केट बॉल टीम को चीनी ताइपे ने हराया

भारत के लिए एक और बुरी खबर. महिला बास्केट बॉल टीम को चीनी ताइपे ने 84-61 से हरा दिया है.

नौकायन के पुरुष टीम इवेंट के फाइनल में भारत

भारत के मलकीत सिंह और गुरिंदर सिंह ने पुरुषों के नौकायन (रोइंग) टीम इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. वो क्वालिफिकेशन हीट में तीसरे स्थान पर रहे. भारत को यहां मेडल मिलने की पूरी संभावना है.

भारतीय बैडमिंटन पुरुष टीम का आज मालदीव से मैच

भारतीय बैडमिंटन पुरुष टीम का आज राउंड ऑफ 16 में मालदीव से भिड़ेगी. उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीतेगी.

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट का फाइनल शुरू

भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट का फाइनल खेल रहे हैं. फिलहाल भारत दूसरे स्थान पर है.

भारत के लिए पहला मेडल, शूटिंग में कांस्य

एशियन गेम्स 2018 में भारत को पहला मेडल शूटर्स ने दिलाया है. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार को कांस्य पदक मिला है. एक वक्त पर दोनों शूटर दूसरे नंबर पर चल रहे थे लेकिन आखिर में वो तीसरे स्थान पर खिसक गए. दोनों ने मिलकर 429.9 अंक बनाए. चीनी ताइपे ने गोल्ड तो वहीं चीन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

पहलवान सुशील कुमार की हार

भारत के सबसे बड़े पहलवान सुशील कुमार 74 किलोग्राम वर्ग में क्वालिफिकेशन राउंड ही हार गए. बहरीन के एडम बतिरोव ने उन्हें 5-3 से हरा दिया. सुशील अब गोल्ड मेडल के मैच से बाहर हैं, हालांकि अगर एडम बतिरोव फाइनल में पहुंच जाते हैं तो सुशील को रेपचेज राउंड में ब्रॉन्ज के लिए लड़ने का मौका मिलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

57 किलोग्राम वर्ग में संदीप तोमर जीते

यूपी के रहने वाले संदीप तोमर ने 57 किलोग्राम वर्ग में तुर्कमेनिस्तान के रुस्तम नाजारोव को 12-8 से हरा दिया है. इस जीत के साथ संदीप क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

बजरंग पुनिया की शानदार जीत

65 किलोग्राम वर्ग में भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिये ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. बजरंग ने उजबेकिस्तान के पहलवान को 13-3 के अंतर से हराया. इसी के साथ बजरंग क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

पुरुष कबड्डी टीम की शानदार शुरुआत

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने इस एशियन गेम्स में शानदार शुरुआत की है. पहले मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश को 50-21 से हराया

बैडमिंटन- पुरुष टीम के लिए आसान जीत

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने अपने पहले मुकाबले में एक बेहद आसान जीत हासिल की है. भारत ने मालदीव को 3-0 से हरा दिया है और वो अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनकी भिड़ंत इंडोनेशिया से होगी.

पहलवान संदीप तोमर की हार

57 किलोग्राम वर्ग में संदीप तोमर को हार मिली है. क्वार्टर फाइनल में उन्हें ईरान के रेसलर रेजा अत्रीनघर्ची ने 15-9 से मात दी. पहलवानों के लिहाज से भारत के लिए अच्छा दिन नहीं बीत रहा है.

बजरंग पुनिया का धमाल

तेज तर्रार पहलवान बजरंग पुनिया ने एकतरफा तरीके से क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया. 65 किलोग्राम वर्ग में पुनिया ने 12-2 से आसान जीत हासिल की.

पवन कुमार और मौसम खत्री हारे

भारत के लिए पहलवानी में बहुत खराब दिन जा रहा है. पुरुषों की 86 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पवन कुमार को 0-11 से हार मिली तो वहीं 97 किलोग्राम वर्ग में मौसम खत्री को 0-8 से हार का सामना करना पड़ा.

सेमीफाइनल में आगे बजरंंग

पहले राउंड में बजरंग काफी हावी हैं और 8-0 से आगे चल रहे हैं.

फाइनल में बजरंग पुनिया, भारत का दूसरा मेडल पक्का

पुनिया ने एकतरफा मैच में 10-0 से मंगोलिया के पहलवान को चित कर दिया. पूरे मैच में बजरंग हावी रहे. अब वो फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगे. 65 किलोग्राम वर्ग में पुनिया गोल्ड जीतने के बेहद करीब हैं. पिछले एशियन खेलों में बजरंग ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

तैराकी में भारत के दो खिलाड़ी गोल्ड की होड़ में

तैराकी में भारत के दो खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गए हैं. श्रीहरि नटराज पुरुषों के 100 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड के लिए मुकाबले में उतरेंगे जबकि साजन प्रकाश 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में गोल्ड के लिए जोर-आजमाइश करेंगे

पहलवान पवन कुमार कांसे की होड़ में

भारतीय पहलवान पवन कुमार ने इंडोनेशिया के पहलवान फरियानशाह को हरा कर कांस्य पदक हासिल करने की उम्मीद बरकरार रखा है. पवन कुमार ने इंडोनेशिया के पहलवान को रैपचेज मुकाबले में 11-0 से हरा दिया.

कबड्डी मुकाबला : पुरुष टीम ने श्रीलंका को 44-28 से हराया

एशियाड में पुरुषों के कबड्डी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 44-28 से हरा दिया है. एक वक्त श्रीलंका की टीम भारत से 7-6 से आगे चल रही थी लेकिन बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने खेल पर पकड़ बना ली और श्रीलंकाई टीम बिखर गई.

महिला हॉकी : हाफ टाइम से पहले भारत की इंडोनेशिया पर 6-0 से बढ़त

भारतीय महिला हॉकी टीम इंडोनेशिया पर पूरी तरह हावी है. हाफ टाइम से पहले भारतीय टीम 6-0 से बढ़त बना चुकी है. भारत की ओर से अब तक गुरजीत कौर दो गोल कर चुकी हैं. वंदना कटारिया और उदिता 1-1 गोल कर चुकी हैं.

भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड

एशियाई खेल के पहले दिन 65 किलोग्राम वर्ग में पहलवान बजरंग पुनिया ने जापान के ताकातानी डाइची को 11-8 से शिकस्त देकर भारत को पहला गोल्ड दिलाया. दोनों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ. लेकिन पुनिया ने जापानी पहलवान को हावी नहीं होने दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Aug 2018,05:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT