Asian Games | Day 14: हॉकी में पाकिस्तान को हराकर जीता ब्रॉन्ज

14वें दिन एशियाई खेलों के सारे लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए  

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया
i
भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया
(फोटो: PTI)

advertisement

बॉक्सर अमित पंघल ने रियो ओलंपिक के गोल्ड विजेता हसनबॉय को हराया और एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड जीता

प्रणब बर्धन और शिभनाथ सर्कट ने ब्रिज मेंस पेयर इवेंट में गोल्ड जीता

भारत की महिला स्क्वॉश टीम ने सिल्वर जीता, फाइनल में उन्हें हांगकांग के हाथों हार मिली

हॉकी में भारतीय पुरुषों ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया और ब्रॉन्ज जीता

Asian Games 2018: 13वें दिन महिला हॉकी टीम की हार

एशियन गेम्स 2018 के 13वें दिन भारत को सेलिंग में 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मिले. महिला हॉकी में भारतीय टीम जापान से 2-1 से हार गई. भारतीय महिला टीम 20 साल बाद एशियाई खेलों के फाइनल में खेल रही थी.

भारत की महिला स्क्वॉश टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को हराया और फाइनल में जगह बनाई. बॉक्सर अमित पंघल ने (49 किग्रा) सेमीफाइनल में फिलीपींस के पालम कार्लो को हराकर फाइनल में पहुंचे. दूसरे भारतीय बॉक्सर विकास कृष्ण यादव (75 किलोग्राम) अनफिट होने की वजह से सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए. उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना होगा.

एशियन गेम्स 2018 के 14वें दिन 22 साल के बॉक्सर अमित पंघल का फाइनल में मुकाबला उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसमेटोव के खिलाफ दोपहर 12:30 बजे होगा. भारतीय पुरुषों की हॉकी टीम, जो गुरुवार को सेमीफाइनल में मलेशिया से हार गई थी, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए पाकिस्तान से शाम 4 बजे भिड़ेगी.

भारतीय महिला स्क्वैश टीम, जिसने शुक्रवार को सेमीफाइनल में मलेशिया को 2-0 से हराया था, उसे शनिवार को फाइनल में 1:30 बजे हांगकांग से मुकाबला करना होगा.

  • बॉक्सर अमित पंघल (49 किग्रा) का फाइनल में उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसमेटोव के खिलाफ दोपहर 12:30 बजे मुकाबला होगा
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम शाम 4 बजे पाकिस्तान से भिड़ेगी
  • 14वें दिन एशियाई खेलों के सारे लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए

कयाकिंग: आखिरी पायदान पर रहा भारत

वीमेन्स कयाक फोर (K4) 500 मीटर फाइनल A में भारत आखिरी पायदान पर रहा है. चार मेंबर वाली टीम 1:51.729 मिनट में रेस खत्म कर पाई. टीम में रागिना किरो, संध्या किसपोट्टो, मीना देवी, लायश्रम और सोनिया देवी फैरेबम शामिल हैं.

बॉक्सिंग: अमित पंघल का मुकाबला शुरू

भारत के 49 किलोग्राम वर्ग में बॉक्सर अमित पांघल गोल्ड मेडल के लिए रिंग में उतर चुके हैं. अमित सामने उजबेकिस्तान के बॉक्सर हैं.

अमित पंघल ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड

सिर्फ 22 साल के अमित पंघल ने 49 किलोग्राम कैटेगरी बॉक्सिंग में भारत को गोल्ड मेडल जीता दिया है. अमित ने उजबेकिस्तान के बॉक्सर हसनबॉय को 3-2 से हराया और भारत के लिए एशियन गेम्स 2018 में पहला बॉक्सिंग गोल्ड जीता. आपको बता दें कि अमित ने जिस बॉक्सर को हराया है वो रियो ओलंपिक चैंपियन है. ऐसे में अमित की ये जीत और ज्यादा बड़ी दिखाई देती है.

अमित की इस जीत के साथ ही भारत की गोल्ड संख्या 14 हो गई है. भारत पदक तालिका में अभी 8वें स्थान पर बना हुआ है.

ब्रिज: पुरुष जोड़ी ने जीता गोल्ड

प्रणब बर्धन और शिभनाथ सर्कट ने ब्रिज मेंस पेयर इवेंट में भारत के लिए गोल्ड जीता. दोनों ने मिलकर कुल 384.00 अंक बनाए. भारत के लिए एशियन गेम्स 2018 में ये 15वां गोल्ड है. ब्रिज को पहली बार एशियन गेम्स में जोड़ा गया है और भारत की 24 खिलाड़ियों की टीम यहां हिस्सा लेने पहुंची थी. भारत ने इस खेल में 2 ब्रॉन्ज और 1 गोल्ड जीता.

स्क्वॉश: महिलाओं का फाइनल शुरू

(फोटो: काव्या खन्ना)

स्क्वॉश में भारत की महिला टीम अपना फाइनल मुकाबला खेल रही है. भारत के सामने हांगकांग की चुनौती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्क्वॉश: फाइनल में महिला टीम पीछे

भारत ने महिला स्क्वॉश टीम फाइनल में पहला मैच गंवा दिया है. भारत की सुनन्या कुरुविल्ला को 8-11, 6-11, 12-10, 3-11 से हार मिली. अब स्टार खिलाड़ी जोशना चिनप्पा दूसरे मैच में खेलेंगी.

स्क्वॉश: महिला टीम फाइनल में हारी, सिल्वर से संतोष

भारतीय महिला स्क्वॉश टीम

भारत की महिला टीम को हांगकांग के खिलाफ हार मिली है. हांगकांग ने भारतीय महिला स्क्वॉश टीम को 2-0 से हराया और गोल्ड जीता.

हॉकी: भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन गेम्स में हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू हो गया है. भारत की ओर से आकाशदीप सिंह ने गोल कर दिया है. पहला क्वार्टर खत्म होने तक भारत 1-0 से आगे है.

हॉकी: हाफ टाइम के वक्त भारत 1-0 से आगे

पाकिस्तान की टीम लगातार आक्रमण कर रही है, लेकिन भारत ने दूसरे क्वार्टर में उन्हें बराबरी नहीं करने दी है. एक वक्त तो भारत ने गोल खा ही लिया था लेकिन किस्मत से पाकिस्तान का शॉट गोल पोस्ट से ही टकराकर वापिस आ गया.

हॉकी: भारत ने ठोका दूसरा गोल

ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा गोल ठोक दिया है. अब भारत 2-0 से आगे है. भारत के लिए ये फील्ड गोल हरमनप्रीत सिंह ने किया.

पाकिस्तान ने भी ठोका गोल

पाकिस्तान ने भी ब्रॉन्ज मेडल मैच में अपना गोल कर दिया है. मैच अपने आखिरी क्वार्टर में है और भारत 2-1 से आगे है.

हॉकी: भारत ने पाकिस्तान को हराया

एशियन गेम्स से एक और खुशखबरी. भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारत ने ये मैच 2-1 से जीता. 2014 एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट पाकिस्तान, इस बार खाली हाथ घर लौटेंगे.

भारत की ओर से इस मैच में अाकाशदीप और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए तो वहीं पाकिस्तान की ओर से इकलौता गोल मोहम्मद आतिक ने किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Aug 2018,08:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT