advertisement
एशियन गेम्स 2018 में दूसरे दिन भारत को अभी तक तीन पदक मिल चुके हैं. 10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार ने सिल्वर, शूटर लक्ष्य ने पुरुष ट्रैप के फाइनल में सिल्वर पदक जीता. वहीं भारत की टॉप रेसलर विनेश फोगाट (50 किलो) ने गोल्ड मेडल जीता है. पूजा ढांडा(57 किलो) और साक्षी मलिक (62 किलोग्राम) सेमीफाइनल में हार गई हैं. पुरुष हॉकी में भारत ने इंडोनेशिया को 17-0 से रौंदा डाला.
Asian Games 2018 में आज दूसरा दिन
विनेश फोगाट (50 किलो) ने कुश्ती में जीता गोल्ड
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने पहले मैच में इंडोनेशिया को 17-0 से रौंद दिया
शूटर लक्ष्य ने पुरुष ट्रैप के फाइनल में सिल्वर पदक जीता
10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार ने सिल्वर पदक अपने नाम किया
रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली साक्षी मलिक (62 किलो) और पूजा ढांडा(57 किलो) सेमीफाइनल में हारीं
एशियन गेम्स 2018 में आज दूसरे दिन भारत की टॉप रेसलर विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के मैच होंगे. इन दोनों ही पहलवनों से गोल्ड की उम्मीद है. साथ ही आज भारत की महिला और पुरुष कबड्डी टीम भी मैट पर अपना जौहर दिखाएंगी. इन दोनों ही टीमों ने 2014 के खेलों में गोल्ड जीता था. हॉकी टीम भी अपना पहला मैच खेलेगी.
10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में रवि कुमार और दीपक कुमार ने चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई.
महिला टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत की टक्कर जापान से चल रही है. भारत की स्टार पीवी सिंधु ने दुनिया की नंबर-2 खिलाड़ी अकेन यामागुची को 21-18, 21-18 से हराया. इसी के साथ भारत के पास 1-0 से लीड आ गई है. अब भारत की ओर से डबल्स मैच में नेलाकुर्थी सिक्की रेड्डी और सुनील अराथी सारा खेल रही हैं.
नेलाकुर्थी सिक्की रेड्डी और सुनील अराथी अपना डबल्स मैच हार गई हैं और जापान ने 1-1 से बराबरी कर ली है. अब सायना नेहवाल की टक्कर 2017 की वर्ल्ड चैंपियन नोजोमी ओकुहारा से है.
दो भारतीय- रवि कुमार और दीपक कुमार यहां फाइनल में पदक के लिए निशाना लगा रहे हैं.
महिला टीम बैडमिंटन इवेंट में सायना नेहवाल को जापान ही नोजोमी ओकुहारा ने पहले गेम में हरा दिया है. फिलहाल ओवरऑल भारत और जापान के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर है.
एशियन गेम्स 2018 में भारत को अपना तीसरा मेडल मिल गया है. दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर पदक जीता है. दीपक ने 247.7 अंक के साथ ये पदक जीता. इस एशियन गेम्स में भारत के लिए ये दूसरा शूटिंग और ओवरऑल तीसरा पदक है. इस स्पर्धा में दीपक के अलावा रवि कुमार भी हिस्सा ले रहे थे लेकिन वो चौथे स्थान पर रहे.
एशियन गेम्स के पहले दिन भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने गोल्ड तो वहीं 10मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने कांस्य पदक जीता था.
सायना और ओकुहारा के बीच बहुत ही रोमांचक मैच चल रहा है. सायना ने दूसरे गेम में शानदार वापसी करते हुए गेम 25-23 से जीता. अब निर्णायक गेम में मुकाबला चल रहा है.
भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल को महिला बैडमिंटन टीम इवेंट में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने हराया. 2017 की वर्ल्ड चैंपियन ओकुहारा ने सायना को बेहद रोमांचक मैच में 21-11, 23-25, 21-16 से हराया. अब जापान ने भारत पर 2-1 की लीड बना ली है.
भारत के लिए शूटिंग में आज एक और पदक की आस जग गई है. 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में महिला शूटर अपूर्वी चंदेला ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई.
फाइनल मुकाबला सुबह 11.30 बजे खेला जाएगा.
भारत के लिए निराश करने वाली खबर. मेडल की प्रबल दावेदार अपूर्वी चंदेला फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं और 186 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहीं.
टॉप टीम जापान ने भारत को महिला बैडमिंटन टीम इवेंट में 3-1 से हराया और इस इवेंट में भारत बाहर हो गया.
भारत के लिए कुश्ती से बहुत अच्छी खबर, 50 किलोग्राम वर्ग में विनेश फोगाट ने चीन की सुन यानान 8-2 से पटक दिया. पूरे मैच में विनेश छाई रहीं और चीनी पहलवान को बुरी तरह से हराया. अब यहां से विनेश गोल्ड जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं. इस जीत के साथ विनेश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.
अपनी पहली बाउट में रियो ओलंपिक की पदक विजेता को हराने के बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल में कोरिया की 33 साल की पहलवान ह्युंग्जू को आसानी से हरा दिया. चीते जैसी फुर्ती वाली विनेश ने ये मुकाबला 11-0 से जीता. अब विनेश मेडल पक्का करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.
विनेश के बाद अब 57 किलोग्राम वर्ग में 19 साल की पूजा ढांडा भी अपनी क्वार्टर फाइनल बाउट जीत गई हैं. पूजा ने 12-1 की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई.
रियो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलवाने वाली साक्षी मलिक अब सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. साक्षी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 62 किलोग्राम कैटेगरी में कजाखिस्तान की केसीमोवा के खिलाफ 10- 0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ढांडा गोल्ड मैच नहीं खेलेंगी बल्कि उन्हें कांस्य के लिए संघर्ष करना होगा. पूजा को सेमीफाइनल में कोरिया की जॉन्ग म्यॉग सुख ने 10-0 से शिकस्त दी.
ये भारत के लिए बहुत बुरी खबर है. इस पहलवान से भारत को गोल्ड की पूरी उम्मीद थी लेकिन वो आखिरी 10 सेकेंड में अपना मुकाबला गंवा बैठीं. साक्षी को 9-7 से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी 10 सेकेंड तक वो 7-6 से लीड कर रही थीं लेकिन फिर किरगिस्तान के विरोधी पहलवान ने उन्हें गिरा दिया. अब साक्षी को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने का मौका मिलेगा.
भारत के लिए एशियन गेम्स 2018 में एक और पदक पक्का हो गया है. विनेश ने 50 किलोग्राम कैटेगरी में उजबेकिस्तान की पहलवान को बुरी तरह हराया. विनेश ने मुकाबला 10-0 से अपने नाम किया. अब उनसे फाइनल में गोल्ड की ही उम्मीद है. फाइनल में विनेश का मुकाबला जापान की इरी युकी से होगा.
लक्ष्य ने 43/50 का स्कोर बनाया. चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने 48/50 के स्कोर के साथ गोल्ड अपने नाम किया. भारत के ही मानवजीत सिंह संधू इस कंपटीशन में चौथे स्थान पर रहे. भारत के लिए ये चौथा मेडल है और शूटिंग में तीसरा. इससे पहले आज सुबह 10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार ने भी सिल्वर जीता था.
भारत के पास अब 4 मेडल हैं- 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज
अब तक हर बार एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम को हार मिली है. ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में भारत को कोरिया ने 24-23 से हरा दिया. भारतीय टीम सिर्फ 1 पॉइंट से मुकाबला हार गई. भारत ने इससे पहले श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया था.
महिलाओं के बाद अब पुरुष बैडमिंटन टीम भी क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के हाथों को 1-3 से हारकर एशियन गेम्स 2018 से बाहर हो गई है.
वॉलीबॉल में भारतीय पुरुषों की टीम ने हांगकांग की टीम को मात दे दी है. पूल एफ के मैच में भारतीय टीम ने हांगकांग की टीम को 27-25, 25-22 और 25-19 से हरा दिया.
महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने जापानी पहलवान युकी यिरी को हरा कर देश को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. वह एशियाड के कुश्ती मुकाबलों में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. विनेश ने सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान की पहलवान को हराया था.
एशियाई खेल में पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के पूल मैच में भारत और इंडोनेशिया के बीच मुकाबला चल रहा है. भारतीय टीम ने 5-0 शून्य से बढ़त बना रखी है. भारत की ओर से आकाशदीप ने दसवें मिनट में गोल कर भारत को 4-0 से आगे कर दिया था.
भारत की हॉकी टीम ने सोमवार को 18वें एशियन गेम्स में अपने अभियान का जोरदार आगाज करते हुए मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 से हरा दिया. एशियन गेम्स में भारत की किसी भी टीम के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
ग्रुप-ए के इस मैच में भारत ने पहले ही क्वार्टर में 5-0 की बढ़त बना ली थी. मैच का पहला गोल पहले मिनट में हुआ. रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर भारत का खाता खोला. इसके बाद भारत ने दूसरे (रुपिंदर), सातवें (दिलप्रीत सिंह), 10वें (आकाशदीप सिंह) और 13वें (सिमरनजीत सिंह) मिनट में गोल किए. दूसरे क्वार्टर में भी भारत को पहले क्वार्टर जैसी सफलता मिली. इस क्वार्टर में उसने चार गोल किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)